देहरादूनः उत्तराखंड शासन ने पेयजल निगम और जल संस्थान से पूरे प्रदेश में विकासकार्यों से अवरुद्ध पेयजल योजनाओं का ब्योरा मांगा है. मुख्य सचिव द्वारा ली गयी एक बैठक में पेयजल निगम, जलसंस्थान, PWD और NH के अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से सभी प्रभावित पेयजल योजनाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं.
गर्मी के मौसम को देखते हुए उत्तराखंड शासन द्वारा पेयजल योजनाओं को लेकर गंभीरता दिखाते हुए सभी संबंधित विभागों को पेयजल योजनाओं को सुचारू करने को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं.
हाल ही में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने पेयजल निगम, जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी और एनएच के अधिकारियों की एक बैठक ली थी. जिसमें जल संस्थान और पेयजल निगम की प्रभावित पेयजल योजनाओं के साथ-साथ पेयजल लाइनों को पीडब्ल्यूडी और एनएच के कार्यों से हुए नुकसान का डाटा इकट्ठा करने को कहा गया है.
साथ ही अन्य विकास कार्यों से प्रभावित पेयजल लाइनों का भी ब्योरा शासन ने संबंधित विभागों से साझा कर जल्द से जल्द सभी पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने के साथ-साथ निर्माण एजेंसियों को इसमें सहयोग करने की हिदायत दी है.
इसी कड़ी में पेयजल निगम और जल संस्थान ने पूरे राज्य में मौजूद सभी डिवीजनों से प्रभावित पेयजल लाइनों और नवनिर्मित पेयजल योजनाओं की जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं.
उत्तराखंड पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक भजन सिंह ने बताया कि पेयजल निगम द्वारा निर्माणाधीन कुछ योजनाएं पीडब्ल्यूडी के कार्यों से प्रभावित हैं, जिनको लेकर शासन और सबंधित विभागों से सामंजस्य बैठाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः वैश्विक पटल पर 'योग नगरी' के रूप में बनाई अलग पहचान, देखिए खास रिपोर्ट
इसके अलावा संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार कई पेयजल लाइनें पीडब्ल्यू और ऑल वेदर रोड के कामों से प्रभावित हैं, जिनको लेकर अभी आंकड़े जुटाए जा रहे हैं.