देहरादून: गुरुवार को पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर एक फर्नीचर व्यवसायी ने हमला कर दिया. जिसमें नगर निगम का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अन्य कर्मचारियों ने घायल कर्मचारी को दून अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, हमले की सूचना मिलते ही निगम के अन्य कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया और नगर आयुक्त से मिलकर फर्नीचर व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि देहरादून के पलटन बाजार में नगर निगम द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया है. जिसका व्यापारियों द्वारा लगातार विरोध होता रहा. गुरुवार को भी जब नगर निगम की टीम पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाने गई तो व्यापारियों द्वारा इसका विरोध किया गया. इस दौरान नगर निगम की टीम और फर्नीचर व्यापारी में झड़प हो गई. जिसमें नगर निगम के एक कर्मचारी का हाथ टूट गया. जिसे आनन-फानन में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें: चोपता में प्रशासन की कार्रवाई पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
इस मामले को लेकर नगर विकास कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नाम बहादुर का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान हमारे कर्मचारियों को खदेड़ा जाता है और न जाने पर अधिकारी फटकार लगाते हैं. गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई झड़प में एक कर्मचारी का हाथ फ्रैक्चर हो गया. जिस कारण सभी कर्मचारियों में रोष है. साथ ही कहा कि नगर आयुक्त को मामले से अवगत करा दिया गया है और व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.