बागेश्वर/अल्मोड़ा: त्रिवेंद्र सरकार द्वारा गैरसैंण को कमिश्नरी बनाए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कमिश्नरी में बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चमोली को शामिल किया गया. जिसको लेकर प्रदेश में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और क्षेत्रीय दल लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में आज बागेश्वर में यूथ कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. वहीं, अल्मोड़ा जिले में आम आदमी पार्टी ने फिर गैरसैंण को कमिश्नरी बनाए जाने का विरोध किया.
बागेश्वर में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
बागेश्वर जिले को नए मंडल मे शामिल कर इसकी पहचान खत्म करने का सरकार पर आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना प्रर्दशन किया. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार जिस तरह से युवा व आमजन विरोधी फैसले ले रही है. उससे प्रतित होता है कि इस सरकार को समझाना आम के बस की बात नहीं है. सरकार के गैरसैंण मंडल का हम विरोध करते है किसी भी कीमत मैं हम इसको स्वीकार नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया नेत्र कुंभ का शुभारंभ
कवि जोशी ने कहा कि बागेश्वर कुमाऊं का अभिन्न अंग है, जिले को कुमाऊं से अलग करके यहां की संस्कृति को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि अब जनता इसका पुरजोर विरोध करेगी और अगर हमारी मांगों को मुख्यमंत्री जल्द से जल्द नहीं मानते हैं तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
अल्मोड़ा में आप पार्टी का अनिश्चितकालिन धरना
अल्मोड़ा को कुमाऊं मंडल से हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में जोड़ने के सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध तेज होता जा रहा है. आज अल्मोड़ा के गांधी पार्क में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि जब तक अल्मोड़ा को गैरसैण कमिश्नरी से नहीं हटाया जाता, तब तक उनका धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा.