बागेश्वर: कपकोट के पोलिंग गांव की एक महिला जिला मुख्यालय के पास सरयू नदी किनारे बेहोशी की हालत में मिली. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, महिला की मौत की सूचना के बाद मायके और ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस भी हुई.
पोलिंग गांव की हेमा देवी (30) बुधवार को नुमाइशखेत के पास सरयू नदी के किनोर बेहोशी की हालत में मिली थी. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. आसपास के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: कुंभ क्षेत्र में आग का तांडव, 30 से 40 झोपड़ियां जलकर हुई राख
कोतवाल डीआर वर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, महिला के मायके वाले भी सूचना पाकर अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने महिला की मौत पर सवाल खड़े किए. मृतका की मां कांति देवी और भाई दीपक कुमार ने वहां मौजूद ससुराल वालों से तीखी बहस की. उन्होंने ससुराल वालों को महिला की मौत के लिए जिम्मेदार बताया और मामले की जांच करने की मांग की.
महिला का पति हयात चंद्र उत्तराखंड पुलिस में तैनात है. इन दिनों वह हरिद्वार में कुंभ की ड्यूटी कर रहा है. महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं. बड़ा लड़का चार साल और छोटी लड़की दो महीने की है. मृतका के ससुर प्रेम राम ने मायके वालों की ओर से लगाए आरोपों को निराधार बताया है.
सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि महिला की मौत को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी.