ETV Bharat / state

बागेश्वर: नवनियुक्त डीएम विनीत कुमार ने संभाला कार्यभार - Bageshwar District

सोमवार को नवनियुक्त जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिले के 17 वें जिलाधिकारी के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि पर्वतीय जिले में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

Bageshwar
बागेश्वर के 17 वें जिलाधिकारी के तौर विनीत कुमार ने संभाला कार्यभार
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 4:03 PM IST

बागेश्वर: सोमवार को नवनियुक्त जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिले के 17 वें जिलाधिकारी के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है. बागेश्वर आगमन पर उनका गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. इसके उपरांत नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कोषागार में जाकर डबल लॉक को देखा और कार्यभार ग्रहण किया. इससे पूर्व जिलाधिकारी ने बाबा बागनाथ के दर्शन कर उनका आर्शिवाद भी लिया.

बता दें कि बागेश्वर के नवनियुक्त जिलाधिकारी विनीत कुमार 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पूर्व विनीत कुमार रानीखेत और देहरादून में उपजिलाधिकारी के पद पर रह कर कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा उत्तरकाशी और नैनीताल में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रह चुके हैं.

इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि पर्वतीय जिले में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि जिला पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है तथा पर्यटन के क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयारी की जाएगी.

पढ़े- रक्षाबंधन पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मिलेंगे एक हजार रुपए

वहीं, उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण जो प्रवासी जनपद में आए हैं, उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और पलायन को रोकने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी. जिसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं से बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा. जिससे वे रोजगार से जुड़ सके. इसके अलावा आम जनता की जो भी समस्याएं हैं, उनका प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा. वहीं, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

बागेश्वर: सोमवार को नवनियुक्त जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिले के 17 वें जिलाधिकारी के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है. बागेश्वर आगमन पर उनका गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. इसके उपरांत नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कोषागार में जाकर डबल लॉक को देखा और कार्यभार ग्रहण किया. इससे पूर्व जिलाधिकारी ने बाबा बागनाथ के दर्शन कर उनका आर्शिवाद भी लिया.

बता दें कि बागेश्वर के नवनियुक्त जिलाधिकारी विनीत कुमार 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पूर्व विनीत कुमार रानीखेत और देहरादून में उपजिलाधिकारी के पद पर रह कर कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा उत्तरकाशी और नैनीताल में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रह चुके हैं.

इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि पर्वतीय जिले में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि जिला पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है तथा पर्यटन के क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयारी की जाएगी.

पढ़े- रक्षाबंधन पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मिलेंगे एक हजार रुपए

वहीं, उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण जो प्रवासी जनपद में आए हैं, उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और पलायन को रोकने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी. जिसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं से बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा. जिससे वे रोजगार से जुड़ सके. इसके अलावा आम जनता की जो भी समस्याएं हैं, उनका प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा. वहीं, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.