ETV Bharat / state

बागेश्वर: गांधी की राह पर ग्रामीण, सत्याग्रह आंदोलन की तर्ज पर 75 किमी की पदयात्रा - Padyatra on the lines of Satyagraha Movement

बिचला दानपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सत्याग्रह आंदोलन की तर्ज पर 75 किमी की पदयात्रा निकाली. बागेश्वर में यात्रा पूरी होने के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा.

Padyatra on the lines of Satyagraha Movement
पदयात्रा
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:32 PM IST

बागेश्वर: बिचला दानपुर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सत्याग्रह आंदोलन की तर्ज पर पदयात्रा निकाली. बीते गुरुवार को शामा क्षेत्र से शुरू हुई ये पदयात्रा 75 किमी की दूरी तय कर शुक्रवार को शाम चार बजे बागेश्वर पहुंची. जहां ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से क्षेत्र की संचार, सड़क, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा.

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बताया कि बिचला दानपुर क्षेत्र के लोग 21वीं सदी में भी संचार, सड़क और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सत्याग्रह आंदोलन का मुख्य उद्देश्य बिचला दानपुर क्षेत्र का समग्र विकास करना है. जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से बिचला दानपुर को डिजिटल भारत के साथ जोड़ने के लिए गोगीना, लीती, भनार, कनौली नामती चेटाबगड़ में 5 इंटरनेट टावर लगाने, पिछला दानपुर के इंटर कॉलेज लीती, रातिरकेटी व राजकीय इंटर कॉलेज नामती चेटाबगड़ में स्वीकृत पदों के सापेक्ष शिक्षक व अन्य विभागीय कर्मचारियों की नियुक्ति करने, क्षेत्र में चल रहे सभी प्राथमिक जूनियर व हाई स्कूल में भवनों की तकनीकी जांच करवा कर खस्ताहल व संदिग्ध सभी भवनों का पुनः निर्माण करवाने.

सत्याग्रह आंदोलन की तर्ज पर निकाली गई 75 किमी की पदयात्रा.

महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रत्येक 2 गांवों पर एक महिला चिकित्सालय स्थापित करने, बिचला दानपुर में एक महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वीकृत करने, बिचला दानपुर की सभी खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जड़ी-बूटी उत्पादन व संरक्षण के लिए कास्तकारों को लीज पर भूमि उपलब्ध कराने की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन भेजा है.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: लैंसडौन में कई सालों बाद हुई बर्फबारी, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ

बता दें कि बिचला दानपुर के बोरबलड़ा, कुंवारी, कालो, बाछम, खाती, हरसिंग्याबगड़, नौकोड़ी, शीरी, बड़ेत, हाम्टी कापड़ी, गोगिना, मर्ल्खाडुंगर्चा, रातिरकेठी, माजखेत, लाथी, कन्यालीकोट, जगथाना, पुड़कुनी, पगना, पुंगरघाटी के गांव, लोहारचौरा, भिटारकोट समेत डेढ़ सौ से अधिक गांवों के लोग मोबाइल फोन सेवा से वंचित हैं.

बागेश्वर: बिचला दानपुर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सत्याग्रह आंदोलन की तर्ज पर पदयात्रा निकाली. बीते गुरुवार को शामा क्षेत्र से शुरू हुई ये पदयात्रा 75 किमी की दूरी तय कर शुक्रवार को शाम चार बजे बागेश्वर पहुंची. जहां ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से क्षेत्र की संचार, सड़क, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा.

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बताया कि बिचला दानपुर क्षेत्र के लोग 21वीं सदी में भी संचार, सड़क और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सत्याग्रह आंदोलन का मुख्य उद्देश्य बिचला दानपुर क्षेत्र का समग्र विकास करना है. जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से बिचला दानपुर को डिजिटल भारत के साथ जोड़ने के लिए गोगीना, लीती, भनार, कनौली नामती चेटाबगड़ में 5 इंटरनेट टावर लगाने, पिछला दानपुर के इंटर कॉलेज लीती, रातिरकेटी व राजकीय इंटर कॉलेज नामती चेटाबगड़ में स्वीकृत पदों के सापेक्ष शिक्षक व अन्य विभागीय कर्मचारियों की नियुक्ति करने, क्षेत्र में चल रहे सभी प्राथमिक जूनियर व हाई स्कूल में भवनों की तकनीकी जांच करवा कर खस्ताहल व संदिग्ध सभी भवनों का पुनः निर्माण करवाने.

सत्याग्रह आंदोलन की तर्ज पर निकाली गई 75 किमी की पदयात्रा.

महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रत्येक 2 गांवों पर एक महिला चिकित्सालय स्थापित करने, बिचला दानपुर में एक महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वीकृत करने, बिचला दानपुर की सभी खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जड़ी-बूटी उत्पादन व संरक्षण के लिए कास्तकारों को लीज पर भूमि उपलब्ध कराने की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन भेजा है.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: लैंसडौन में कई सालों बाद हुई बर्फबारी, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ

बता दें कि बिचला दानपुर के बोरबलड़ा, कुंवारी, कालो, बाछम, खाती, हरसिंग्याबगड़, नौकोड़ी, शीरी, बड़ेत, हाम्टी कापड़ी, गोगिना, मर्ल्खाडुंगर्चा, रातिरकेठी, माजखेत, लाथी, कन्यालीकोट, जगथाना, पुड़कुनी, पगना, पुंगरघाटी के गांव, लोहारचौरा, भिटारकोट समेत डेढ़ सौ से अधिक गांवों के लोग मोबाइल फोन सेवा से वंचित हैं.

Intro:बागेश्वर।

एंकर- राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा व जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सत्याग्रह आंदोलन के रूप में बिचला दानपुर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग को ले कर पदयात्रा निकाली। पदयात्रा शामा क्षेत्र से शुरू हो कर 75 किमी की दूरी तय कर शाम चार बजे बागेश्वर पहुंची। जिसके बाद सभी कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से क्षेत्र की संचार, सड़क, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।

वीओ- राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में शामा क्षेत्र से निकली सत्याग्रह आंदोलन के रूप में पदयात्रा आज शाम बागेश्वर पहुंची। सत्याग्रह आंदोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । आंदोलनकारियों ने कलक्ट्रेट में राज्य सरकार व केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बताया कि बिचला दानपुर क्षेत्र अति दुर्गम क्षेत्र है।21वीं शदी में भी यह सत्र मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि संचार सड़क शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी इस क्षेत्र के लोग जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सत्याग्रह आंदोलन का मुख्य उद्देश्य बिचला दानपुर क्षेत्र का समग्र विकास करना है। उन्होंने बताया कि पदयात्रा शामा क्षेत्र से होते हुए कपकोट भराड़ी क्षेत्र से बागेश्वर पहुंची। जिसके बाद सभी आंदोलनकारी जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से बिचला दानपुर को डिजिटल भारत के साथ जोड़ने के लिए गोगीना, लीती, भनार, कनौली नामती चेटाबगड़ में 5 इंटरनेट टावर लगाने, पिछला दानपुर के इंटर कॉलेज लीती रातिरकेटी व राजकीय इंटर कॉलेज नामती चेटाबगड़ में स्वीकृत पदों के सापेक्ष शिक्षक व अन्य विभागीय कर्मचारियों की नियुक्ति करने, क्षेत्र में चल रहे सभी प्राथमिक जूनियर व हाई स्कूल में भवनों की तकनीकी जांच करवा कर खस्ताहल व संदिग्ध सभी भवनों का पुनः निर्माण करवाने, महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रत्येक 2 गांवों पर एक महिला चिकित्सालय स्थापित करने, बिचला दानपुर में एक महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वीकृत करने, बिचला दानपुर की सभी खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जड़ी-बूटी उत्पादन व संरक्षण के लिए कास्तकारों को लीज पर भूमि उपलब्ध कराने समेत 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री के लिए भेजा गया। उन्होंने मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द निस्तारण करने की मांग की।

इन इलाकों में नहीं पकड़ते सिग्नल-
बोरबलड़ा, कुंवारी, कालो, बाछम, खाती, हरसिंग्याबगड़, नौकोड़ी, शीरी, बड़ेत, हाम्टी कापड़ी, गोगिना, मर्ल्खाडुंगर्चा, रातिरकेठी, माजखेत, लाथी, कन्यालीकोट, जगथाना, पुड़कुनी, पगना, पुंगरघाटी के गांव, लोहारचौरा, भिटारकोट समेत डेढ़ सौ से अधिक गांवों में बीएसएनएल या अन्य किसी भी नेटवर्क की मोबाइल फोन सेवा नहीं है।

बाईट 01- प्रदीप टम्टा, राज्य सभा सांसद।
बाईट 02- हरीश ऐठानी, जिला पंचायत सदस्य।Body:वीओ- राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में शामा क्षेत्र से निकली सत्याग्रह आंदोलन के रूप में पदयात्रा आज शाम बागेश्वर पहुंची। सत्याग्रह आंदोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । आंदोलनकारियों ने कलक्ट्रेट में राज्य सरकार व केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बताया कि बिचला दानपुर क्षेत्र अति दुर्गम क्षेत्र है।21वीं शदी में भी यह सत्र मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि संचार सड़क शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी इस क्षेत्र के लोग जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सत्याग्रह आंदोलन का मुख्य उद्देश्य बिचला दानपुर क्षेत्र का समग्र विकास करना है। उन्होंने बताया कि पदयात्रा शामा क्षेत्र से होते हुए कपकोट भराड़ी क्षेत्र से बागेश्वर पहुंची। जिसके बाद सभी आंदोलनकारी जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से बिचला दानपुर को डिजिटल भारत के साथ जोड़ने के लिए गोगीना, लीती, भनार, कनौली नामती चेटाबगड़ में 5 इंटरनेट टावर लगाने, पिछला दानपुर के इंटर कॉलेज लीती रातिरकेटी व राजकीय इंटर कॉलेज नामती चेटाबगड़ में स्वीकृत पदों के सापेक्ष शिक्षक व अन्य विभागीय कर्मचारियों की नियुक्ति करने, क्षेत्र में चल रहे सभी प्राथमिक जूनियर व हाई स्कूल में भवनों की तकनीकी जांच करवा कर खस्ताहल व संदिग्ध सभी भवनों का पुनः निर्माण करवाने, महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रत्येक 2 गांवों पर एक महिला चिकित्सालय स्थापित करने, बिचला दानपुर में एक महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वीकृत करने, बिचला दानपुर की सभी खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जड़ी-बूटी उत्पादन व संरक्षण के लिए कास्तकारों को लीज पर भूमि उपलब्ध कराने समेत 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री के लिए भेजा गया। उन्होंने मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द निस्तारण करने की मांग की।

बाईट 01- प्रदीप टम्टा, राज्य सभा सांसद।
बाईट 02- हरीश ऐठानी, जिला पंचायत सदस्यConclusion:इन इलाकों में नहीं पकड़ते सिग्नल-

बोरबलड़ा, कुंवारी, कालो, बाछम, खाती, हरसिंग्याबगड़, नौकोड़ी, शीरी, बड़ेत, हाम्टी कापड़ी, गोगिना, मर्ल्खाडुंगर्चा, रातिरकेठी, माजखेत, लाथी, कन्यालीकोट, जगथाना, पुड़कुनी, पगना, पुंगरघाटी के गांव, लोहारचौरा, भिटारकोट समेत डेढ़ सौ से अधिक गांवों में बीएसएनएल या अन्य किसी भी नेटवर्क की मोबाइल फोन सेवा नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.