बागेश्वर: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक कई जगहों पर पीने के पानी की कमी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बागेश्वर के बदरीनाथ गांव में भी पेयजल की दिक्कत है. जिसके कारण नाराज ग्रामीण आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां सभी ने पेयजल की परेशानी को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र में वृहद पेयजल योजना का निर्माण हो रहा है, उसके बाद भी उनके गांव को पेयजल लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया बकड़चू से खड़ेरिया तक योजना का पुनर्निर्माण चल रहा है. जिसकी वजह से राजकीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल को इस पेयजल योजना से वंचित रखा गया है. जिसके कारण ग्रामवासियों एवं विद्यालय में अध्ययरत बच्चों को साल भर पानी के लिए जूझना पड़ रहा है.
पढे़ं- धारचूला आपदा प्रभावितों से मिले CM धामी, हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया
ग्रामीणों ने पांच सितंबर 2019 को अधिकशासी अभियंता, जल निगम को प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत करा दिया था, इसके बाद भी उनकी समस्या नहीं सुनी गई. उन्होंने पेयजल योजना से बदरीनाथ गांव व विद्यालयों को लाभ पहुंचाने की मांग की है. ऐसा न होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.