ETV Bharat / state

बाहरी व्यक्ति के जमीन खरीदने पर भड़के ग्रामीण, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन - बागेश्वर हिंदी समाचार

बागेश्वर के गांव लीती में एक बाहरी व्यक्ति ने जमीन खरीदी है. इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है. इसे लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

Bageshwar
बाहरी व्यक्ति के जमीन खरीदने से ग्रामीणों में नाराजगी
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 8:18 PM IST

बागेश्वर: एक तरफ प्रदेश भर में एक सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग जोरों पर है. वहीं, दूसरी तरफ कपकोट तहसील के गांव लीती में एक बाहरी व्यक्ति के जमीन खरीदने से स्थानीय ग्रामीणों में खासे नाराज हैं. शुक्रवार को आक्रोषित ग्रामीणोंं ने कपकोट के तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि बाहरी व्यक्ति द्वारा खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री को तत्काल निरस्त किया जाए.

ग्रामीणों का कहना है कि अगर बाहरी व्यक्ति द्वारा कराई गई गई जमीन की रजिस्ट्री को जल्द निरस्त नहीं किया गया तो लीती गांव में धार्मिक व सामाजिक उन्माद फैल सकता है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि मो. रियाज नाम के व्यक्ति ने लीती गांव में जमीन खरीदी है, जिसकी जानकारी गांव के किसी भी ग्रामीण को नहीं होने दी गई. वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जमीन के पंजीकरण को तत्काल निरस्त नहीं किया गया तो गांव के लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें: गुलदार ने किया हमला तो ये महिला बन गई 'चंडी', दरांती के वार से भगाया

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे बाहरी लोगों को क्षेत्र में जमीन खरीदने से रोका जाना चाहिए. साथ ही उनका क्षेत्र में आने पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. वहीं, नाराज ग्रामीणों ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन की ओर से इस प्रकरण का संज्ञान जल्द नहीं लिया गया, तो प्रशासन को भविष्य में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

बागेश्वर: एक तरफ प्रदेश भर में एक सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग जोरों पर है. वहीं, दूसरी तरफ कपकोट तहसील के गांव लीती में एक बाहरी व्यक्ति के जमीन खरीदने से स्थानीय ग्रामीणों में खासे नाराज हैं. शुक्रवार को आक्रोषित ग्रामीणोंं ने कपकोट के तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि बाहरी व्यक्ति द्वारा खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री को तत्काल निरस्त किया जाए.

ग्रामीणों का कहना है कि अगर बाहरी व्यक्ति द्वारा कराई गई गई जमीन की रजिस्ट्री को जल्द निरस्त नहीं किया गया तो लीती गांव में धार्मिक व सामाजिक उन्माद फैल सकता है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि मो. रियाज नाम के व्यक्ति ने लीती गांव में जमीन खरीदी है, जिसकी जानकारी गांव के किसी भी ग्रामीण को नहीं होने दी गई. वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जमीन के पंजीकरण को तत्काल निरस्त नहीं किया गया तो गांव के लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें: गुलदार ने किया हमला तो ये महिला बन गई 'चंडी', दरांती के वार से भगाया

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे बाहरी लोगों को क्षेत्र में जमीन खरीदने से रोका जाना चाहिए. साथ ही उनका क्षेत्र में आने पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. वहीं, नाराज ग्रामीणों ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन की ओर से इस प्रकरण का संज्ञान जल्द नहीं लिया गया, तो प्रशासन को भविष्य में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.