बागेश्वर: सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की गई. बैठक में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष शेर सिंह गड़िया ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हीलाहवाली करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए.
समीक्षा बैठक के दौरान उपाध्यक्ष शेर सिंह गड़िया ने कहा कि उन्होंने जनपद के लगभग 25 गांवों का दौरा किया है. जिसमें कई विकास योजनाओं में सही ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा है. उन्होंने सभी योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही बेहतर ढंग से कार्य कराने और मानकों का ख्याल रखने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: खटीमा में खुला नेवल एनसीसी की सब यूनिट, कमांडर डीके सिंह ने किया उद्घाटन
वहीं, उन्होंने बिजली विभाग को क्षेत्र में जीर्णशीर्ण विद्युत पोलों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घसियारी योजना, पहाड़ी महिलाओं को सम्मान प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें पहाड़ों की महिलाओं का जीवन स्तर ऊपर उठाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि पलायन रोकने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ लेकर युवा वर्ग रोजगार के साथ- साथ पलायन रोकने मे काफी मदद कर रहा है.