बागेश्वर: नशे के खिलाफ चलाए गए पुलिस अभियान के तहत दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से करीब ढाई किलो चरस बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस चरस तस्करों के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपितों को ढाई किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा है. उन्होंने बताया कि कपकोट थाने की टीम ने 1.005 किलोग्राम चरस के साथ स्थानीय निवासी रविंद्र सिंह को पकड़ा है, जो चरस कपकोट बाजार में बेचने लाया था. वहीं, कोतवाली पुलिस ने आरे बायपास के समीप रीठाबगड़ निवासी हुकुम राम को 1.574 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें- चारधाम परियोजना की क्या है स्थिति, नितिन गडकरी ने दी ये जानकारी
एसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 5 लाख के आसपास बताई जा रही है.