बागेश्वर: परिवहन विभाग का टैक्स दबाकर बैठे कमर्शियल वाहन वाहन मालिकों (commercial vehicle owners) की अब खैर नहीं है. विभाग ने बकाया टैक्स जमा न करने वाले और सड़क किनारे लावारिस खड़े वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बीते शुक्रवार को दो वाहन सीज भी किए गए हैं. बागेश्वर जिले में कुल 354 वाहनों ने टैक्स जमा नहीं किया है, जिनसे ढाई करोड़ की रिकवरी होनी है.
एआरटीओ निखिल शर्मा (ARTO Nikhil Sharma) के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे खड़ी दो लावारिस गाड़ियों को पुलिस क्रेन की मदद से उठाया गया. एआरटीओ ने बताया कि टैक्स जमा नहीं करने वाले कई वाहन अब अनुपयोगी हो गए हैं. इसके बावजूद वाहन मालिकों ने पुराना टैक्स जमा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- मसूरी: ग्लोगी पावर हाउस के पास दो युवक खाई में गिरे, एक की मौत
एआरटीओ ने बताया कि कुछ वाहन सड़क के किनारे लावारिस खड़े हैं, जिनसे यातायात बाधित हो रहा है. उन्होंने बताया कि टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन चालकों को पूर्व में नोटिस देकर टैक्स जमा करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई.