बागेश्वर: कपकोट के गोगिना में गदेरे में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई है. चौथे किशोर की तलाश की जा रही है. हादसा सोमवार की दोपहर का बताया जा रहा है. क्षेत्र में संचार सुविधा लचर होने के कारण प्रशासन तक खबर देर से पहुंची. सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन, रेग्युलर पुलिस, राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. हादसे में जान गंवाने वाले तीन किशोर घर के इकलौते चिराग थे.
मिली जानकारी के अुनसार गोगिना निवासी अभिषेक पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला, अजय पुत्र नारायण सिंह रौतेला और पंकज पुत्र दुर्गा सिंह टाकुली तीनों हल्द्वानी से पढ़ाई करते थे. इन दिनों वह गर्मी की छुट्टियां बिताने गांव आए थे. सोमवार को गांव के ही एक अन्य किशोर विक्रम पुत्र नारायण सिंह दानू के साथ नहाने के लिए पर्थीरौला गदेरे में गए थे, जहां चारों डूब गए. काफी देर तक जब किशोर घर नहीं लोटे तो उनकी खोजबीन की गई.
इस दौरान एक किशोर की लाश गदेरे में बने तालाब में दिखी, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. खोजबीन के दौरान दो अन्य शव भी बरामद किए गए. हादसे में मारे गए अजय, अभिषेक और पंकज तीनों के शव ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाले. लेकिन विक्रम का अब तक पता नहीं चल सका है.
पढ़ें- हल्द्वानी में खनन माफिया के हौसले बुलंद, वनरक्षक पर किया जानलेवा हमला
हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है. विधायक सुरेश गढ़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह दानू सहित क्षेत्रवासियों ने घटना पर गहरा दुख जताया है.