बागेश्वर: बुजुर्ग की मौत की जांच के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने निजी अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टरों की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. ये टीम तीन दिन के भीतर जांच पूरी करेगी और अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक और सीएमओ को सौंपेगी. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जानकारी के मुताबिक बीते 8 मार्च को कनस्यारी गंगा सिंह (उम्र 58) नाम के बुजुर्ग को पित्त में पथरी की शिकायत होने पर ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान ही उनकी अचानक मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: भाजपा का DNA खराब, उसकी जांच होनी चाहिएः हरीश रावत
वहीं, सीएमओ ने मामले की जांच के लिए तीन वरिष्ठ डॉक्टरों की कमेटी गठित की है. इस टीम को तीन दिनों के भीतर जांच पूरी करनी होगी और रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ और पुलिस अधीक्षक को सौंपनी होगी. उसके बाद मामले जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.