बागेश्वरः गुरुवार को बागेश्वर के सात रतबे गांव में मोहन सिंह के घर में आग लग गई. आग से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयावह थी कि आस-पास के 2 मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से गांव के तीन परिवार बेघर हो गए हैं.
हालांकि गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. ग्रामीणों की मदद से घर में रह रहे लोगों और मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ेंः जिम कॉर्बेट पार्क में निकला दोमुंहा सांप, सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.