ETV Bharat / state

साऊदी से लौटे युवक में पाए गए कोरोना वायरस के लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती - युवक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

सऊदी अरब से जिले में लौटे एक युवक को कोरोना वायरस संदिग्ध पाया गया है. जिसके बाद उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. युवक को लगातार दवाइयां दी जा रही हैं.

bageshwar news
युवक में कोरोना वायरस के लक्षण.
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 8:58 PM IST

बागेश्वर/बेरीनाग: सऊदी अरब से भारत लौटे बागेश्वर के गरुड़ के जेंसर निवासी युवक में कोरोना वायरस के लक्षण पाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मामला आते ही आपात बैठक बुलाई है. साथ ही युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

बता दें कि 14 मार्च को सऊदी अरब के कतार से वापस लौटे गरुड़ तहसील के जेंसर निवासी एक युवक को सर्दी-जुकाम होने पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ गया. जहां से उसे डॉक्टरों ने संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. चेकअप के बाद युवक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए फौरन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जांच शुरू की गई.

युवक में कोरोना वायरस के लक्षण.

वहीं, सीएमओ भगत सिंह रावत ने बताया कि युवक विदेश से लौटा है. जिस वजह से सुरक्षा की दृष्टि से युवक को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. युवक को दवाइयां दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि अगर युवक के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता है तो युवक का सेंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.

फिलहाल, विदेश से जिले में आए ऐसे 6 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अगर लक्षण मिलते हैं तो उनके ब्लड सैम्पलिंग कर हल्द्वानी लैब में भेजा जाएगा. साथ ही बागेश्वर जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह जागरूकता अभियान चला रहा है.

यह भी पढ़ें: अमलावा नदी पर मंडराया अस्तित्व का खतरा, बदस्तूर डाला जा रहा कूड़ा

बेरीनाग में भी कोरोना वायरस से संदिग्ध लोगों को अंडर ऑब्जर्वेशन रख कर उनका इलाज किया जा रहा है, लेकिन फिल भी लोगों का कोरोना से संक्रमित होना जारी है. विदेश से लौट रहे कुछ लोगों के चलते आम लोगों तक यह महामारी फैल रही है.

बता दें कि 11 मार्च को एक युवक ग्रीस से लौटा था. युवक को खांसी जुखाम होने पर वह सीएचसी बेरीनाग पहुंचा, जहां डाक्टरों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया. प्रभारी चिकित्साधिकारी डां देवेश ने बताया कि कोरोना को देखते हुए युवक के विदेश से लौटने के कारण उसका ब्लड जांच के लिए भेजा गया है.

जांच रिपोर्ट आने तक युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही वहां पर अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया है. नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने डाक्टरों और अस्पताल स्टाफ को लगातार इस पर नजर बनाए रखने को कहा है. साथ ही इसकी जांच रिपोर्ट नहीं आने तक यहां पर ही भर्ती रखने को कहा है. लोगों से इसके बचाव और अफवाह नहीं फैलाने की अपील भी की है.

बागेश्वर/बेरीनाग: सऊदी अरब से भारत लौटे बागेश्वर के गरुड़ के जेंसर निवासी युवक में कोरोना वायरस के लक्षण पाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मामला आते ही आपात बैठक बुलाई है. साथ ही युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

बता दें कि 14 मार्च को सऊदी अरब के कतार से वापस लौटे गरुड़ तहसील के जेंसर निवासी एक युवक को सर्दी-जुकाम होने पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ गया. जहां से उसे डॉक्टरों ने संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. चेकअप के बाद युवक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए फौरन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जांच शुरू की गई.

युवक में कोरोना वायरस के लक्षण.

वहीं, सीएमओ भगत सिंह रावत ने बताया कि युवक विदेश से लौटा है. जिस वजह से सुरक्षा की दृष्टि से युवक को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. युवक को दवाइयां दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि अगर युवक के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता है तो युवक का सेंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.

फिलहाल, विदेश से जिले में आए ऐसे 6 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अगर लक्षण मिलते हैं तो उनके ब्लड सैम्पलिंग कर हल्द्वानी लैब में भेजा जाएगा. साथ ही बागेश्वर जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह जागरूकता अभियान चला रहा है.

यह भी पढ़ें: अमलावा नदी पर मंडराया अस्तित्व का खतरा, बदस्तूर डाला जा रहा कूड़ा

बेरीनाग में भी कोरोना वायरस से संदिग्ध लोगों को अंडर ऑब्जर्वेशन रख कर उनका इलाज किया जा रहा है, लेकिन फिल भी लोगों का कोरोना से संक्रमित होना जारी है. विदेश से लौट रहे कुछ लोगों के चलते आम लोगों तक यह महामारी फैल रही है.

बता दें कि 11 मार्च को एक युवक ग्रीस से लौटा था. युवक को खांसी जुखाम होने पर वह सीएचसी बेरीनाग पहुंचा, जहां डाक्टरों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया. प्रभारी चिकित्साधिकारी डां देवेश ने बताया कि कोरोना को देखते हुए युवक के विदेश से लौटने के कारण उसका ब्लड जांच के लिए भेजा गया है.

जांच रिपोर्ट आने तक युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही वहां पर अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया है. नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने डाक्टरों और अस्पताल स्टाफ को लगातार इस पर नजर बनाए रखने को कहा है. साथ ही इसकी जांच रिपोर्ट नहीं आने तक यहां पर ही भर्ती रखने को कहा है. लोगों से इसके बचाव और अफवाह नहीं फैलाने की अपील भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.