बागेश्वर: कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बेलंग गदेरे में एक कक्षा नौ की छात्रा बह गई. वह मवेशियों के लिए घास काटने नदी पार गई थी. लौटते समय वह पुल से नीचे गिर गई. वहीं, कन्यूटी के पास छात्रा का शव बरामद किया गया.
जानकारी के मुताबिक, धोलानी क्षेत्र मे एक छात्रा घास काटने के लिए गयी हुई थी. घास काटकर जब वह वापस आ रही थी तो लकड़ी के पुल से बेलग गदेरे मे गिर गयी. जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ व कपकोट पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया. एसडीआरएफ टीम के एचसी हिरदेश परिहार ने बताया गया कि टीम द्वारा बेलन गदेरे मे सर्च कर शव को बरामद कर लिया गया है.
पढ़ें-गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि करीब 700 मीटर दूर कन्यूटी के पास छात्रा शव बरामद हुआ है. मृतक का नाम कुमारी गरिमा आर्य (15) पुत्री आनंद प्रसाद धोलानी, कपकोट थाना कपकोट शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. सूचना के बाद थानाध्यक्ष मदन लाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. वहीं, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.