बागेश्वर: पुलिस लगातार नशे और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने अवैध कीड़ा जड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बरामद कीड़ा जड़ी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित अवैध वन संपदा की तस्करी पर रोकथाम एवं प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. इस सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह चेकिंग अभियान चलाते रहें. इसी कड़ी में आज कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध कीड़ा जड़ी के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- बाबा रामदेव बोले- 'बच्चा' है मेडिकल साइंस, बूस्टर डोज के बाद भी हो रहा है कोरोना
पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अंकित कंडारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नगर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था व अवैध पदार्थों की चेकिंग ड्यूटी के दौरान कोतवाली गेट पर दीपक सिंह पुत्र नर सिंह निवासी ग्राम जुम्मा कोतवाली धारचूला, पिथौरागढ़ को 115 ग्राम कीड़ा जड़ी के साथ गिरफ्तार किया. उक्त कीड़ा जड़ी की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 लाख रुपए आंकी गई है.