ETV Bharat / state

बागेश्वर में 'रन फॉर योग' के तहत दौड़े छात्र, कल सम्मानित होंगे विजेता - डीएम विनीत कुमार

बागेश्वर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले रन फॉर योग का आयोजन किया गया. जिसमें कई छात्रों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर डीएम विनीत कुमार ने कहा कि इसका मुख्य मकसद जनता को योग के प्रति जागरूकता का संदेश देना है.

Run for Yoga in Bageshwar
बागेश्वर में रन फॉर योग
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 2:10 PM IST

बागेश्वर/रुद्रपुरः 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले बागेश्वर में रन फॉर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. डीएम और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को रवाना किया.

बागेश्वर के ऐतिहासिक नुमाइखेत मैदान में रन फॉर योग कार्यक्रम के तहत दो वर्गों में दौड़ हुई. एक अंडर 14 और दूसरा ओपन वर्ग. दोनों वर्गों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को कल योग दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करना चाहिए. योग से शरीर और विचार हमेशा सकारात्मक रहते हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से दौड़ के साथ योग के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा.

ये भी पढ़ेंः 'रन फॉर योग' के तहत दौड़ में शामिल हुए CM धामी, 'शरीर और मन को सेहतमंद बनाने के लिए करें योगासन'

रुद्रपुर में केंद्रीय संचार ब्यूरो के कर्मचारी करेंगे योगः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से रुद्रपुर के यूनिटी लॉ कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. जिसमें दो सौ से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है. इस कार्यक्रम में लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया जाएगा. ताकि वो अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर सकें. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

बागेश्वर/रुद्रपुरः 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले बागेश्वर में रन फॉर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. डीएम और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को रवाना किया.

बागेश्वर के ऐतिहासिक नुमाइखेत मैदान में रन फॉर योग कार्यक्रम के तहत दो वर्गों में दौड़ हुई. एक अंडर 14 और दूसरा ओपन वर्ग. दोनों वर्गों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को कल योग दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करना चाहिए. योग से शरीर और विचार हमेशा सकारात्मक रहते हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से दौड़ के साथ योग के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा.

ये भी पढ़ेंः 'रन फॉर योग' के तहत दौड़ में शामिल हुए CM धामी, 'शरीर और मन को सेहतमंद बनाने के लिए करें योगासन'

रुद्रपुर में केंद्रीय संचार ब्यूरो के कर्मचारी करेंगे योगः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से रुद्रपुर के यूनिटी लॉ कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. जिसमें दो सौ से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है. इस कार्यक्रम में लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया जाएगा. ताकि वो अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर सकें. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.