बागेश्वर: कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर सरकार और आम जनता की चिंता बढ़ा दी है. महानगरों में हालात बेकाबू होने और कुछ शहरों में लॉकडाउन लगने के कारण प्रवासी अपने घर लौट रहे हैं. स्टेजिंग एरिया में बाहरी राज्यों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वालों का डाटा तैयार किया जा रहा है. साथ ही लोगों की कोविड जांच की जा रही है.
कोरोना की दूसरी लहर में रोडबेज बस अड्डा बिलौना और वन विभाग विश्राम गृह कौसानी में 26 मार्च से दोबारा स्टेजिंग एरिया का संचालन शुरू किया गया था. स्टेजिंग एरिया से प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक बाहरी राज्यों से 1020 लोग बागेश्वर जनपद आ चुके हैं. वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों से 5,620 लोगों ने स्टेजिंग एरिया में जांच कराया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना ने बढ़ाई तीरथ सरकार की चिंता, मंत्री गणेश जोशी ने दिए लॉकडाउन के संकेत
वहीं, मुंबई और दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद प्रवासियों पहाड़ लौटने लगे हैं. आने वाले प्रवासियों में विभिन्न राज्यों के मजदूर भी शामिल हैं. स्टेजिंग एरिया में सभी की आरटी-पीसीआर जांच कराई जा रही है. जिले में दिल्ली और यूपी से लोग बड़ी संख्या में आ रहे है.
विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासी
राज्यों के नाम | प्रवासियों की संख्या |
महाराष्ट्र | 105 |
राजस्थान | 34 |
हरियाणा | 92 |
पंजाब | 24 |
मध्य प्रदेश | 17 |
पश्चिम बंगाल | 42 |
जम्मू-कश्मीर | 11 |
बिहार | 55 |
उत्तर प्रदेश | 290 |
दिल्ली | 380 |
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि बाहरी राज्यों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वालों लोगों की स्टेजिंग एरिया में जांच की जा रही है. जांच के बाद लोगों को रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटीन किया जा रहा है. संक्रमित होने वालों को तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. साथ ही कुंभ से लौट रहे लोगो पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. संक्रमित की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने तीन और तहसीलों मे कोविड सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, लेकिन बागेश्वर में ज्यादातर व्यापारी नई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. दोपहर 2 बजे के बाद भी नगर क्षेत्र की ज्यादातर दुकानें खुली हुई थी. व्यापारियों ने कहा कि दुकान बंद होने का समय 2 की जगह 4 बजे होना चाहिए. वहीं, कोतवाल डीआर वर्मा ने दल बल के साथ दोपहर 2 बजे के बाद भी खुले दुकानों को बंद कराया. उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट और रेस्टोरेन्ट 50% क्षमता के साथ चलेंगे. शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.