बागेश्वर: उत्तराखंड के लाल राहुल का राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है. राहुल कर्नाटक के बेल्लारी में 19 से 25 मई तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपने मुक्कों का दम दिखाएंगे. राहुल मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाला है.
राहुल मूल रूप से बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के तोली गांव रहने वाले थे. राहुल वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में नवीं कक्षा के छात्र हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के कोच सुंदर सिंह गढ़िया से मुक्केबाजी के प्रारंभिक गुर सीखे थे. सातवीं में उनका चयन स्पोर्ट्स कॉलेज में हो गया था.
पढ़ें- Thomas Cup: PM मोदी ने लक्ष्य सेन से की बात, मांगी अल्मोड़ा की बाल मिठाई, जानें खासियत
राहुल के पिता भूपाल सिंह गढ़िया ने बताया कि बचपन से राहुल को खेलकूद में रुचि थी. राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में भागीदारी करते हुए राहुल ने खेलो इंडिया और खेल महाकुंभ में पदक जीते हैं. राज्य स्तर पर दो स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके राहुल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 48-52 किलो भार वर्ग में खेलेंगे. राहुल की इस उपलब्धि पर उनके जिलेवासियों ने खुशी जताई है.