ETV Bharat / state

श्रम विभाग के खिलाफ महिलाओं का धरना, नगरपालिका के विरोध में व्यापारियों का उपवास - Blanket and umbrella distribution rigged

बागेश्वर में महिलाओं ने कांग्रेस के नेतृत्व में कंबल और छतरी वितरण में धांधली को लेकर श्रम विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. वहीं, नगरपालिका द्वारा व्यापारियों पर लगाए गए सरचार्ज के खिलाफ कांग्रेस जिला अध्यक्ष और व्यापारियों ने एक दिवसीय उपवास पर बैठकर अपना विरोध जताया.

Protest against labor department
श्रम विभाग के खिलाफ महिलाओं का धरना
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 4:22 PM IST

बागेश्वर: श्रम विभाग के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज कांग्रेस नेता रंजीत दास के नेतृत्व में चौक बाजार में महिलाओं ने श्रम विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने श्रमिकों को मिलने वाले कंबल और छतरी वितरण में धांधली का आरोप लगाया. साथ ही पात्र लोगों को समय पर सामग्री देने की मांग की. वहीं, नगरपालिका द्वारा व्यापारियों पर लगाए गए यूजर चार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष और व्यापारी एक दिवसीय उपवास पर बैठे.

कांग्रेस नेता रंजीत दास के नेतृत्व में महिलाएं श्रम विभाग कार्यालय पहुंची. वहां ताला लगा होने पर आक्रोशित महिलाओं ने चौक बाजार में धरना शुरू कर दिया. यहां धरना देने के बाद सभी ने तहसील कार्यालय तक रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि सरकार ने श्रमिकों के लिए कंबल और छतरी दी है, लेकिन विभागीय अधिकारी मनमानी पर उतर आए हैं.

ये भी पढ़ें: खटीमा में सीएम धामी ने उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी का किया लोकार्पण, बोले- मिलेगा रोजगार

महिलाओं का आरोप है कि रजिस्टर्ड श्रमिकों को आज तक सामग्री नहीं मिल पाई है. जबकि कई जगह विधायक चंदन राम दास के निर्देश पर अवकाश के दिन भी सामग्री बांटी गई. इससे जरूरतमंद लोगों को आज तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर योजना का लाभ पात्रों को दिलाने की मांग की है. रंजीत दास ने बताया कि अगर महिलाओं को जल्द सामान नहीं दिया गया तो व सभी डीएम कार्यालय में धरने में बैठ जाएंगे. वहीं, महिलाओं ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है.

वहीं, दूसरी ओर नगरपालिका की ओर से व्यापारियों पर लगाए गए यूजर चार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष और व्यापारी एक दिवसीय उपवास पर बैठे. चौक बाजार में व्यापारियों और कांग्रेसियों ने पालिका के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही जल्द यूजर चार्ज को निरस्त करने की मांग की. युवा कांग्रेस ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.

बागेश्वर: श्रम विभाग के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज कांग्रेस नेता रंजीत दास के नेतृत्व में चौक बाजार में महिलाओं ने श्रम विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने श्रमिकों को मिलने वाले कंबल और छतरी वितरण में धांधली का आरोप लगाया. साथ ही पात्र लोगों को समय पर सामग्री देने की मांग की. वहीं, नगरपालिका द्वारा व्यापारियों पर लगाए गए यूजर चार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष और व्यापारी एक दिवसीय उपवास पर बैठे.

कांग्रेस नेता रंजीत दास के नेतृत्व में महिलाएं श्रम विभाग कार्यालय पहुंची. वहां ताला लगा होने पर आक्रोशित महिलाओं ने चौक बाजार में धरना शुरू कर दिया. यहां धरना देने के बाद सभी ने तहसील कार्यालय तक रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि सरकार ने श्रमिकों के लिए कंबल और छतरी दी है, लेकिन विभागीय अधिकारी मनमानी पर उतर आए हैं.

ये भी पढ़ें: खटीमा में सीएम धामी ने उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी का किया लोकार्पण, बोले- मिलेगा रोजगार

महिलाओं का आरोप है कि रजिस्टर्ड श्रमिकों को आज तक सामग्री नहीं मिल पाई है. जबकि कई जगह विधायक चंदन राम दास के निर्देश पर अवकाश के दिन भी सामग्री बांटी गई. इससे जरूरतमंद लोगों को आज तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर योजना का लाभ पात्रों को दिलाने की मांग की है. रंजीत दास ने बताया कि अगर महिलाओं को जल्द सामान नहीं दिया गया तो व सभी डीएम कार्यालय में धरने में बैठ जाएंगे. वहीं, महिलाओं ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है.

वहीं, दूसरी ओर नगरपालिका की ओर से व्यापारियों पर लगाए गए यूजर चार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष और व्यापारी एक दिवसीय उपवास पर बैठे. चौक बाजार में व्यापारियों और कांग्रेसियों ने पालिका के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही जल्द यूजर चार्ज को निरस्त करने की मांग की. युवा कांग्रेस ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.