बागेश्वर: जिले में कांडा के एक गांव में गर्भवती किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के आदेश पर कांडा तहसीलदार की मौजूदगी में शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: फैक्ट्री में कार्य कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
थाना कांडा अंतर्गत भट्यूड़ा गांव में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा की घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. छात्रा गर्भवती थी. इस कारण मामले को हॉरर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. मृतका की मां ने तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. कपकोट सीओ समेत कांडा थाना पुलिस ने मृतका के घर को सील कर जांच शुरू कर दी है.