ETV Bharat / state

बागेश्वर: SP के निर्देश पर बार्डर सील, प्रवासियों की हो रही जांच - Diaspora in Bageshwar

पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल के निर्देश पर बाहरी प्रदेशों से जनपद बागेश्वर में आने वाले लोगों को चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.

एसपी रचिता जुयाल
एसपी रचिता जुयाल
author img

By

Published : May 10, 2020, 8:09 AM IST

Updated : May 24, 2020, 7:45 PM IST

बागेश्वर: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते दूसरे राज्यों में फंसे लोग अपने घर लौट रहे है. ऐसे में बागेश्वर पुलिस अधीक्षक (एसपी) रचिता जुयाल के निर्देश पर जनपद में सात बैरियर बनाए गये हैं, जहां बाहरी प्रदेशों से जनपद बागेश्वर में आने वाले लोगों का पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है. वहीं पुलिस की एक टीम हल्द्वानी में भी तैनात है, जो प्रवासियों की थर्मल स्क्रिनिंग कर जनपद में प्रवेश दे रहे है.

एसपी रचिता जुयाल ने बताया कि वाहन अल्मोड़ा-ताकुला रोड द्वारा झिरौली बैरियर से होते हुए बागेश्वर बिलौनी रोडवेज बस स्टेशन पर आ रहे हैं. झिरौली बैरियर पर पुलिस टीम द्वारा यात्रियों के पास चेक कर थर्मल स्क्रिनिंग के बाद आगे को भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान दो तरह से यात्रियों की जांच की जा रही है. जिसमें पहले यात्रियों का पूरा मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. उसके बाद यात्रियों की पूरी 30 दिन की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है. इन दोनों परिस्थितियों को देखते हुए मेडिकल टीम द्वारा यात्रियों को होम क्वारंटाइन या इन्स्टिट्यूशनल क्वारंटाइन का नोटिस दिया जा रहा है.

पढ़ें- देहरादून: आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे मंत्री धन सिंह रावत, दिखे सख्त

एसपी ने बागेश्वर जिले को ग्रीन जोन में बनाए रखने के लिए जनपदवासियों से सहयोग की अपील की है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकलने और मास्क का प्रयोग करने को कहा. उन्होंने कोरोना वायरस व अन्य किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर स्वयं कार्रवाई न करते हुए सूचना तत्काल जनपद पुलिस को हेल्पलाईन नम्बर- 112 पर या अपने नजदीकी थाने में देने के निर्देश दिए.

बागेश्वर: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते दूसरे राज्यों में फंसे लोग अपने घर लौट रहे है. ऐसे में बागेश्वर पुलिस अधीक्षक (एसपी) रचिता जुयाल के निर्देश पर जनपद में सात बैरियर बनाए गये हैं, जहां बाहरी प्रदेशों से जनपद बागेश्वर में आने वाले लोगों का पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है. वहीं पुलिस की एक टीम हल्द्वानी में भी तैनात है, जो प्रवासियों की थर्मल स्क्रिनिंग कर जनपद में प्रवेश दे रहे है.

एसपी रचिता जुयाल ने बताया कि वाहन अल्मोड़ा-ताकुला रोड द्वारा झिरौली बैरियर से होते हुए बागेश्वर बिलौनी रोडवेज बस स्टेशन पर आ रहे हैं. झिरौली बैरियर पर पुलिस टीम द्वारा यात्रियों के पास चेक कर थर्मल स्क्रिनिंग के बाद आगे को भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान दो तरह से यात्रियों की जांच की जा रही है. जिसमें पहले यात्रियों का पूरा मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. उसके बाद यात्रियों की पूरी 30 दिन की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है. इन दोनों परिस्थितियों को देखते हुए मेडिकल टीम द्वारा यात्रियों को होम क्वारंटाइन या इन्स्टिट्यूशनल क्वारंटाइन का नोटिस दिया जा रहा है.

पढ़ें- देहरादून: आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे मंत्री धन सिंह रावत, दिखे सख्त

एसपी ने बागेश्वर जिले को ग्रीन जोन में बनाए रखने के लिए जनपदवासियों से सहयोग की अपील की है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकलने और मास्क का प्रयोग करने को कहा. उन्होंने कोरोना वायरस व अन्य किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर स्वयं कार्रवाई न करते हुए सूचना तत्काल जनपद पुलिस को हेल्पलाईन नम्बर- 112 पर या अपने नजदीकी थाने में देने के निर्देश दिए.

Last Updated : May 24, 2020, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.