ETV Bharat / state

बागेश्वर: पीआरडी जवानों को पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - Pickup hit PRD jawans

बागेश्वर के टीट बाजार में ड्यूटी में जा रहे दो पीआरडी जवानों को पिकअप ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक पीआरडी जवान की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Etv Bharat
ड्यूटी में जा रहे पीआरडी जवानों को पिकअप ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 3:20 PM IST

बागेश्वर: बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक पिकअप चालक ने रात्रि गश्त पर जा रहे दो पीआरडी जवानों को टीट बाजार में टक्कर मार दी. हादसे में एक जवान की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे एक पिकअप चालक ने माल्दे सैलीहाट निवासी 56 वर्षीय राजेंद्र सिंह भयेड़ा पुत्र मित्र सिंह तथा गढ़सेर निवासी 48 वर्षीय भुवन ममगाई पुत्र दया कृष्ण ममगाईं को टक्कर मार दी. दोनों ही रात्रि गश्त पर जा रहे थे. एक की ड्यूटी सीएचसी बैजनाथ तथा दूसरे की झील के किनारे सुरक्षा में लगी थी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- पॉलिटिक्स का 'HOTSPOT' बन रहा माणा, सभी दल जोड़ रहे 'CONNECTION', पीएम दौरे के बाद कांग्रेस की यात्रा

उन्हें सीएचसी बैजनाथ भर्ती किया गया. जहां राजेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल भुवन को प्राथिमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

बागेश्वर: बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक पिकअप चालक ने रात्रि गश्त पर जा रहे दो पीआरडी जवानों को टीट बाजार में टक्कर मार दी. हादसे में एक जवान की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे एक पिकअप चालक ने माल्दे सैलीहाट निवासी 56 वर्षीय राजेंद्र सिंह भयेड़ा पुत्र मित्र सिंह तथा गढ़सेर निवासी 48 वर्षीय भुवन ममगाई पुत्र दया कृष्ण ममगाईं को टक्कर मार दी. दोनों ही रात्रि गश्त पर जा रहे थे. एक की ड्यूटी सीएचसी बैजनाथ तथा दूसरे की झील के किनारे सुरक्षा में लगी थी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- पॉलिटिक्स का 'HOTSPOT' बन रहा माणा, सभी दल जोड़ रहे 'CONNECTION', पीएम दौरे के बाद कांग्रेस की यात्रा

उन्हें सीएचसी बैजनाथ भर्ती किया गया. जहां राजेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल भुवन को प्राथिमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.