बागेश्वर: रतमोली के पटवारी क्षेत्र में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया और उसके पति को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़ें: मोदी के दोबारा PM बनने से देवभूमि की इन 8 परियोजनाओं पर लगेंगे पंख
बताया जा रहा है कि घटना बीते शनिवार शाम लगभग सुबह 7 बजे ग्राम रतमोली के कुलारंगचौड़ा से बागेश्वर आते वक्त वैगनार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में 28 वर्षीय मनोज सिंह 23 वर्षीय पत्नी सोनिका के साथ सवार थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतका के पति मनोज का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है.