हल्द्वानी: बागेश्वर जिले के थाना कपकोट क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर रिटायर्ड सूबेदार मेजर के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कपकोट पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि 16 जनवरी को थाना कपकोट निवासी भूपाल सिंह गढ़िया (रिटायर्ड सूबेदार मेजर) ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा था कि मोबाइल टावर लगाने के नाम पर पवन कुमार नाम के व्यक्ति ने मेरे साथ 5,66,240 रुपए की धोखाधड़ी की है. पूरे मामले में कपकोट पुलिस ने धारा-420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से एक आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम प्रदीप कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के तुर्कीपुर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः सीज की गई स्कूटी लेकर फरार हुए युवक-युवती, ऐसे हुए गिरफ्तार
साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदीप का एक साथी अभी भी फरार चल रहा है, जो ठगी के कारोबार में उसका साथ देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से कई एटीएम कार्ड और 50,000 रुपए बरामद किये हैं. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
बताया जा रहा है कि पूर्व रिटायर्ड अधिकारी से मोबाइल टावर रजिस्ट्रेशन के नाम पर शुरू में 3500 रुपए लिए गए. जिसके बाद रिटायर सेना के अधिकारी ने ठगों के चंगुल में फंस कर 5,66,240 रुपए गंवा दिए हैं.