बागेश्वर: मनरेगा कर्मचारियों ने विकास कार्यों में आ रही परेशानी और अन्य मांगों को लेकर विकास भवन में तालाबंदी की. वहीं, ग्राम प्रधान संगठन के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्राम प्रधानों ने जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने प्रदर्शन किया और सीएम के नाम ज्ञापन भेजा है. संगठन के सदस्यों का कहना है कि मनरेगा कर्मचारियों के आंदोलन से मनरेगा श्रमिकों को सामग्री का भुगतान नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य भी रुक गए हैं.
ये भी पढ़ें: CM ने अधिकारियों को लगाई फटकार, 7 मई तक सड़कों के डामरीकरण पूरा करने के निर्देश
वहीं, ग्राम प्रधानों ने 15वें वित्त आयोग के कार्यों में स्थलीय ऑनलाइन जीओ टैंगिंग प्रक्रिया को समाप्त कर पूर्व की व्यवस्था लागू करने की मांग की है. साथ ही प्रधानमंत्री आवास सूची में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का नाम पुनः प्रधानमंत्री आवास प्रतीक्षा सूची में शामिल करने की मांग की है.