ETV Bharat / state

बागेश्वर: ठाकुरद्वारा में फेल हुए विकास के दावे, मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम ग्रामीण - Road in Thakurdwara Nileshwar

नगरपालिका क्षेत्र में होने के बावजूद भी आज तक इस ठाकुरद्वारा के नीलेश्वर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

lack-of-basic-facilities-even-today-in-thakurdwaras-nileshwar
ठाकुरद्वारा में फेल हुए विकास के दावे
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 5:12 PM IST

बागेश्वर: विधानसभा जिला मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर बसे होने के बावजूद भी बागनाथ वार्ड के ठाकुरद्वारा नीलेश्वर वासी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. कई सालों से इस क्षेत्र के लोगों की सड़क की मांग तक पूरी नहीं हुई है. जिसके कारण लगभग 60 से अधिक परिवारों को परेशानी का जीवन जीना पड़ रहा है.

बागेश्वर के बागनाथ वार्ड के नीलेश्वर क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. सालों से नगरपालिका क्षेत्र में होने के बावजूद भी वार्ड के लोग मूलभूत सुविधाओं से आज तक वंचित हैं. ठाकुरद्वारा के लोगों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में होने के बावजूद आज तक उनके क्षेत्र को सड़क से नहीं जोड़ा गया है. जिसमें लगभग 60 से अधिक परिवार निवास करते हैं. लंबे समय से क्षेत्र के लोग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से व प्रशासन से मोटर मार्ग की मांग कर रहे थे, लेकिन आज तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ.

ठाकुरद्वारा में फेल हुए विकास के दावे.

पढ़ें- हरिद्वार सीट पर 20 साल से BJP का कब्जा, 1989 से हार रही कांग्रेस, इस बार किसके 'हाथ' आएगी ये सीट?

नगर वासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने उनकी परेशानी की अनदेखी की है. क्षेत्र के लोगों ने कहा लगातार कहने के बाद भी जनप्रतिनिधियों ने उनकी एक नहीं सुनीं. अब चुनाव के वक्त इन्हें हमारी याद आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग न होने की वजह से उन्हें और उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक लाने ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. नगर क्षेत्र में होने के बावजूद भी वे डोली का इस्तेमाल कर मरीज को अस्पताल पहुंचाते हैं.

पढ़ें- देवप्रयाग विधानसभा सीट: जहां सास-बहू के संगम से बनी गंगा, क्या कहती है वहां की जनता

उन्होंने कहा उनके क्षेत्र में मोटर मार्ग का सर्वे होने के बावजूद भी सड़क नहीं पहुंची है. क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें भी नहीं हैं. जंगली जानवरों का भय भी यहां बना रहता है. ग्रामीणों को कूड़ा डालने के लिए भी मुख्य सड़क के पास जाना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है उनसे हर बार वादे किये जाते हैं लेकिन मिलता कुछ नहीं है.

बागेश्वर: विधानसभा जिला मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर बसे होने के बावजूद भी बागनाथ वार्ड के ठाकुरद्वारा नीलेश्वर वासी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. कई सालों से इस क्षेत्र के लोगों की सड़क की मांग तक पूरी नहीं हुई है. जिसके कारण लगभग 60 से अधिक परिवारों को परेशानी का जीवन जीना पड़ रहा है.

बागेश्वर के बागनाथ वार्ड के नीलेश्वर क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. सालों से नगरपालिका क्षेत्र में होने के बावजूद भी वार्ड के लोग मूलभूत सुविधाओं से आज तक वंचित हैं. ठाकुरद्वारा के लोगों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में होने के बावजूद आज तक उनके क्षेत्र को सड़क से नहीं जोड़ा गया है. जिसमें लगभग 60 से अधिक परिवार निवास करते हैं. लंबे समय से क्षेत्र के लोग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से व प्रशासन से मोटर मार्ग की मांग कर रहे थे, लेकिन आज तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ.

ठाकुरद्वारा में फेल हुए विकास के दावे.

पढ़ें- हरिद्वार सीट पर 20 साल से BJP का कब्जा, 1989 से हार रही कांग्रेस, इस बार किसके 'हाथ' आएगी ये सीट?

नगर वासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने उनकी परेशानी की अनदेखी की है. क्षेत्र के लोगों ने कहा लगातार कहने के बाद भी जनप्रतिनिधियों ने उनकी एक नहीं सुनीं. अब चुनाव के वक्त इन्हें हमारी याद आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग न होने की वजह से उन्हें और उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक लाने ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. नगर क्षेत्र में होने के बावजूद भी वे डोली का इस्तेमाल कर मरीज को अस्पताल पहुंचाते हैं.

पढ़ें- देवप्रयाग विधानसभा सीट: जहां सास-बहू के संगम से बनी गंगा, क्या कहती है वहां की जनता

उन्होंने कहा उनके क्षेत्र में मोटर मार्ग का सर्वे होने के बावजूद भी सड़क नहीं पहुंची है. क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें भी नहीं हैं. जंगली जानवरों का भय भी यहां बना रहता है. ग्रामीणों को कूड़ा डालने के लिए भी मुख्य सड़क के पास जाना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है उनसे हर बार वादे किये जाते हैं लेकिन मिलता कुछ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.