देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बीते 12 अगस्त से बागेश्वर में चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे. आज वह देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कहा कि वहां के लोग अब बदलाव की मांग कर रहे हैं, जो कि कांग्रेस के लिए उत्साह बढ़ाने वाली बात है. 5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को मजबूती से जीतेगी.
बागेश्वर में महिलाओं का मत प्रतिशत ज्यादा: करन माहरा ने कहा कि वहां महिलाओं का मत प्रतिशत ज्यादा है. इसलिए वहां महिलाओं के बीच अंकिता भंडारी हत्याकांड, हाथी बड़कला में हुई रेप के बाद महिला की हत्या, पिंकी मर्डर केस, ममता मर्डर केस जैसे विषयों को लेकर चर्चा है. यह इस बात का संकेत है कि कांग्रेस की स्थिति वहां काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में वहां की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है, इसलिए उपचुनाव कांग्रेस के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि भाजपा से लोग त्रस्त हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव के रण में 6 दिग्गजों में होगी भिड़ंत, आज 5 प्रत्याशियों ने करवाया नॉमिनेशन
चंदन रामदास की मौत के बाद बागेश्वर विधानसभा थी खाली: बता दें कि भाजपा के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की मौत के बाद बागेश्वर विधानसभा की सीट खाली थी. इस विधानसभा सीट पर लंबे वक्त से भाजपा अपनी जीत दर्ज करते हुए आ रही है. कांग्रेस ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास पर भरोसा जताया है. इस सीट पर 5 सितंबर को मतदान होने जा रहा है. ऐसे में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों अपने-अपनी जीत का दावा करने में लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उप चुनाव नामांकन: कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने किया नोमिनेशन, पार्टी अध्यक्ष करन माहरा रहे मौजूद