बागेश्वर: थाना कपकोट पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म (rape of minor) मामले में आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के दादा ने कपकोट थाना पुलिस में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट (Case registered under POCSO Act) में मुकदमा दर्ज किया था.
बता दें कि आरोपी गणेश राम के खिलाफ दुष्कर्म मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद एसआई वंदना चौहान को इसकी मामले की जांच सौंपी गई थी. जिसके बाद पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद उसे तत्काल मेडिकल के लिए भेजा गया था.
ये भी पढ़ेंः बाजपुर चर्चित गोलीकांड में कांग्रेस के पूर्व सचिव सहित एक अन्य गिरफ्तार, अब तक 9 की गिरफ्तारी
वहीं, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने महज 24 घंटे के भीतर ग्राम बघर से आरोपी गणेश राम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.