बागेश्वर: बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र के रिठार गांव में पति-पत्नी झुलस गये. दोनों को जिला अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती किया गया. यहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बुधवार रात सुशीला तिवारी अस्पताल हल्दानी के लिए रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: IIT रुड़की के क्वारंटाइन सेंटर में छात्र की मौत, RT-PCR रिपोर्ट थी नेगेटिव
बागेश्वर के रिठार गांव के रहने वाली 45 वर्षीय तारा देवी खाना बना रही थीं. अचानक गैस रिसाव होने लगा जिससे आग लग गई. वो आग की चपेट में आ गईं. आग की लपटों से घिरी पत्नी की चीख सुनकर पति बलवंत उसे बचाने पहुंचे तो वो भी आग की चपेट में आने से झुलस गये. शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौक पर पहुंचे. लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और दंपती को स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ ले गये. वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अल्मोड़ा रेफर कर दिया. यहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर ICU में रखा गया. हालत में सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं जिला अस्पताल अल्मोड़ा के डॉक्टर ने बताया कि पत्नी 80 फीसदी और पति 30 फीसदी तक जले हुए हैं और दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.