बागेश्वरः कपकोट क्षेत्र में सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. जबकि, तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, सरयू नदी का जलस्तर भी एकाएक बढ़ गया है.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के बदियाकोट, धूर, खाती, कर्मी, सोंग समेत कई गांवों में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़क पर नालों का पानी आ जाने से कुछ घंटों के लिए वाहनों की आवाजाही कुछ घंटे बाधित रही.
ये भी पढ़ेंः मौसमः उत्तराखंड में Yellow Alert, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
अप्रैल महीने में आज सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो अप्रैल महीने में इससे पहले कभी इतनी बारिश नहीं हुई है. उधर, इस बेमौसम बारिश होने से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गई है.