बागेश्वर: लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर आवागमन मुश्किल हो गया है. इससे आम जनता को परेशानी हो रही है. कपकोट में दो और बागेश्वर में एक सड़क बन्द है. प्रशासन सड़कों को खोलने में जुटा है.
जानकारी के मुताबिक मंडलसेरा-आरे बाईपास रोड जोशीगांव में लगातार हो रही बारिश से एक पेड़ सड़क के बीचों-बीच आ गिरा है. इस वजह से इस सड़क से बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. सड़क किनारे लगे बैरियर पेड़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं कपकोट में भी दो जगहों पर सड़क बन्द होने से आवागमन ठप हो गया है.
ये भी पढ़िए: चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटा, तीन लोग लापता
आपदा विभाग सड़कों को खोलने के काम में जुट गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अलर्ट के बाबजूद जेसीबी मशीन कई घंटे के बाद क्षेत्र मे नजर नहीं आ रही है.
वहीं, बागेश्वर में लगातार 36 घंटे से हो रही बराशि की वजह से कई सड़कें बंद हो गईं हैं. जोलकाण्डे मोटरमार्ग में भारी मलबा आने सड़क पूरी तरह बाधित हो गई है. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को खोला.