ETV Bharat / state

बागेश्वर के हसन और नितिन ने ट्रैल दर्रा किया फतह, अभी तक सिर्फ 20 ग्रुप को मिली है सफलता - पिंडारी ग्लेशियर

बागेश्वर के अरैब हसन और दिल्ली के नितिन भारद्वाज ने ग्रुप के साथ 5,312 मीटर ट्रैल दर्रे को सफलता पूर्वक फतह कर लिया है. नंदा देवी व नंदा कोट के बीच में पिंडारी ग्लेशियर के शीर्ष में पसरे ट्रैल दर्रे को इस दल ने 4 अक्टूबर को पार किया. ट्रैल दर्रे को पार करने वाला यह 20वां दल बन गया है.

bag
बागेश्वर
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 7:55 PM IST

बागेश्वर: बागेश्वर के अरैब हसन ने अपने दिल्ली के दोस्त नितिन भारद्वाज के साथ 5,312 मीटर ट्रैल दर्रे को सफलता पूर्वक फतह कर लिया है. नंदा देवी एवं नंदा कोट के बीच में पिंडारी ग्लेशियर के शीर्ष में फैले ट्रैल दर्रे को इस दल ने 4 अक्टूबर को पार किया. ट्रैल दर्रे को पार करने वाला यह 20वां दल बन गया है. 1830 से अब तक 88 अभियान दलों में से केवल 20 दल ही ट्रैल दर्रे को पार सके हैं.

बागेश्वर के अरैब हसन सउदी अरब में एक कंपनी में जॉब करते हैं. जबकि उनके बचपन के दोस्त नितिन भारद्वाज गुड़गांव में इंजीनियर हैं. बचपन से साथ पढ़े अरैब और नितिन का प्रकृति का साथ काफी लगाव है. दोनों एक साथ ओडिन पास, मयाली पास, नंदीकुंड, रूपकुंड सहित कई दर्रे नाप चुके हैं. इसके साथ ही पिंडर घाटी में पिंडारी ग्लेशियर का ट्रैक करने के बाद बल्जूरी चोटी भी फतह कर चुके हैं.

अरैब हसन ने बताया कि दो साल पहले ही इन्होंने विश्व प्रसिद्व ट्रैल दर्रे को फतह करने की योजना बनाई और कोरोना में छूट मिलते ही पिंडर घाटी के वाच्छम और जातोली से एक गाइड और 4 पोर्टरों की मदद से ट्रैल दर्रा पार कर लिया. दल के लीडर अरैब हसन ने बताया कि 28 सितंबर को उनका दल पिंडारी ग्लेशियर पहुंचा. दल के सदस्यों ने दर्रे को पार करने के लिए पिंडारी जीरो प्वॉइंट के पार पिनरी उड्डयार में बेस कैंप लगाया. एडवांस कैंप के बाद कैंप-1 स्थापित करने के बाद 200 मीटर रोप फिक्स कर पिंडारी ग्लेशियर में पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखिए भारत और ब्रिटेन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अजेय वॉरियर'

अरैब हसन ने बताया कि 4 अक्टूबर को सभी सदस्यों ने सुबह 11 बजे ट्रैल दर्रे के शीर्ष पर झंडा फहराया. यहां से लगभग 180 मीटर की रोप से तिरछे ढलान में उतरते हुए नंदा देवी ईस्ट ग्लेशियर में कैंप स्थापित किया. अगले दिन ग्लेशियर में कैरावासों को पार कर नसपुन पट्टी होते हुए दल ल्वां गांव, मर्तोली, बबलधार होते हुए मुनस्यारी पहुंचा.

गौरतलब है कि पिंडारी ग्लेशियर के प्रसिद्ध ‘ट्रैल पास’ के साथ कुमाऊं के पहले सहायक आयुक्त जॉर्ज डब्ल्यू ट्रेल और यूपी निवासी साहसी मलक सिंह ‘बूढ़ा’ के जज्बे की कहानी जुड़ी हुई है. ट्रेल खुद तो यह दर्रा पार नहीं कर पाए लेकिन उनकी प्रबल इच्छा पर मलक सिंह ने 1830 में इस कठिन दर्रे को पार किया. हालांकि बाद में इस दर्रे को ‘ट्रैक पास’ नाम दे दिया.

बागेश्वर: बागेश्वर के अरैब हसन ने अपने दिल्ली के दोस्त नितिन भारद्वाज के साथ 5,312 मीटर ट्रैल दर्रे को सफलता पूर्वक फतह कर लिया है. नंदा देवी एवं नंदा कोट के बीच में पिंडारी ग्लेशियर के शीर्ष में फैले ट्रैल दर्रे को इस दल ने 4 अक्टूबर को पार किया. ट्रैल दर्रे को पार करने वाला यह 20वां दल बन गया है. 1830 से अब तक 88 अभियान दलों में से केवल 20 दल ही ट्रैल दर्रे को पार सके हैं.

बागेश्वर के अरैब हसन सउदी अरब में एक कंपनी में जॉब करते हैं. जबकि उनके बचपन के दोस्त नितिन भारद्वाज गुड़गांव में इंजीनियर हैं. बचपन से साथ पढ़े अरैब और नितिन का प्रकृति का साथ काफी लगाव है. दोनों एक साथ ओडिन पास, मयाली पास, नंदीकुंड, रूपकुंड सहित कई दर्रे नाप चुके हैं. इसके साथ ही पिंडर घाटी में पिंडारी ग्लेशियर का ट्रैक करने के बाद बल्जूरी चोटी भी फतह कर चुके हैं.

अरैब हसन ने बताया कि दो साल पहले ही इन्होंने विश्व प्रसिद्व ट्रैल दर्रे को फतह करने की योजना बनाई और कोरोना में छूट मिलते ही पिंडर घाटी के वाच्छम और जातोली से एक गाइड और 4 पोर्टरों की मदद से ट्रैल दर्रा पार कर लिया. दल के लीडर अरैब हसन ने बताया कि 28 सितंबर को उनका दल पिंडारी ग्लेशियर पहुंचा. दल के सदस्यों ने दर्रे को पार करने के लिए पिंडारी जीरो प्वॉइंट के पार पिनरी उड्डयार में बेस कैंप लगाया. एडवांस कैंप के बाद कैंप-1 स्थापित करने के बाद 200 मीटर रोप फिक्स कर पिंडारी ग्लेशियर में पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखिए भारत और ब्रिटेन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अजेय वॉरियर'

अरैब हसन ने बताया कि 4 अक्टूबर को सभी सदस्यों ने सुबह 11 बजे ट्रैल दर्रे के शीर्ष पर झंडा फहराया. यहां से लगभग 180 मीटर की रोप से तिरछे ढलान में उतरते हुए नंदा देवी ईस्ट ग्लेशियर में कैंप स्थापित किया. अगले दिन ग्लेशियर में कैरावासों को पार कर नसपुन पट्टी होते हुए दल ल्वां गांव, मर्तोली, बबलधार होते हुए मुनस्यारी पहुंचा.

गौरतलब है कि पिंडारी ग्लेशियर के प्रसिद्ध ‘ट्रैल पास’ के साथ कुमाऊं के पहले सहायक आयुक्त जॉर्ज डब्ल्यू ट्रेल और यूपी निवासी साहसी मलक सिंह ‘बूढ़ा’ के जज्बे की कहानी जुड़ी हुई है. ट्रेल खुद तो यह दर्रा पार नहीं कर पाए लेकिन उनकी प्रबल इच्छा पर मलक सिंह ने 1830 में इस कठिन दर्रे को पार किया. हालांकि बाद में इस दर्रे को ‘ट्रैक पास’ नाम दे दिया.

Last Updated : Oct 10, 2021, 7:55 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.