ETV Bharat / state

बागेश्वर: अचानक ATM गार्ड की बंदूक से चली गोली, मची अफरा-तफरी - बागेश्वर में ATM में गार्ड की बंदूक से चली गोली

बागेश्वर के कूर्मांचल बैंक के एटीएम में गार्ड की बंदूक से गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. गोली एटीएम की छत पर लगने से बड़ा हादसा होने से बच गया.

bageshwar
कूर्मांचल बैंक
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:18 AM IST

बागेश्वर: कूर्मांचल बैंक के एटीएम में गार्ड की बंदूक से गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. गोली एटीएम की छत पर लगने से बड़ा हादसा होने से बच गया. लेकिन घटना से मौके पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. लोग घटना की जानकारी लेने बैंक पहुंच गए.


बता दें कि, कूर्मांचल बैंक का नेटवर्क खराब चल रहा था. इस वजह से बैंक के पास स्थित एटीएम भी बंद किया गया था. लेकिन उसके भीतर वहां तैनात गार्ड बैठा हुआ था. एटीएम के बाहर इसे बंद करने के संबंध में सूचना चस्पा की गई थी. इसी बीच गार्ड बंदूक की सफाई करने लगा. एकाएक उसके बंदूक से गोली चल गई और वह छत पर जा लगी. हालांकि किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन आसपास के लोग गोली चलने की आवाज सुनकर इधर-उधर भागने लगे.

नगर स्थित एसबीआइ तिराहे के समीप जहां कूर्मांचल बैंक और उसका एटीएम है, वहां अक्सर काफी चहल-पहल रहती है. आंदोलन करने वाले, पुतला फूंकने वाले, धरना देने वाले भी यहां बैठकर आंदोलन करते हैं. गनीमत रही की गोली छत पर लगी.

पढ़ें: रुड़की: जल्द होगा कुरड़ी गांव के लोगों की समस्या का समाधान, ASDM ने किया स्थलीय निरीक्षण

बैंक के शाखा प्रबंधक हिमांशु साह ने बताया कि दरअसल नेटवर्क नहीं था. एटीएम में केवल गार्ड बैठा था. गन की सफाई करते समय गार्ड भजन राम से गोली चल गई. जो छत पर जाकर लगी. उन्होंने कहा कि कमरा बंद था और बड़ा हादसा टल गया है. कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

बागेश्वर: कूर्मांचल बैंक के एटीएम में गार्ड की बंदूक से गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. गोली एटीएम की छत पर लगने से बड़ा हादसा होने से बच गया. लेकिन घटना से मौके पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. लोग घटना की जानकारी लेने बैंक पहुंच गए.


बता दें कि, कूर्मांचल बैंक का नेटवर्क खराब चल रहा था. इस वजह से बैंक के पास स्थित एटीएम भी बंद किया गया था. लेकिन उसके भीतर वहां तैनात गार्ड बैठा हुआ था. एटीएम के बाहर इसे बंद करने के संबंध में सूचना चस्पा की गई थी. इसी बीच गार्ड बंदूक की सफाई करने लगा. एकाएक उसके बंदूक से गोली चल गई और वह छत पर जा लगी. हालांकि किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन आसपास के लोग गोली चलने की आवाज सुनकर इधर-उधर भागने लगे.

नगर स्थित एसबीआइ तिराहे के समीप जहां कूर्मांचल बैंक और उसका एटीएम है, वहां अक्सर काफी चहल-पहल रहती है. आंदोलन करने वाले, पुतला फूंकने वाले, धरना देने वाले भी यहां बैठकर आंदोलन करते हैं. गनीमत रही की गोली छत पर लगी.

पढ़ें: रुड़की: जल्द होगा कुरड़ी गांव के लोगों की समस्या का समाधान, ASDM ने किया स्थलीय निरीक्षण

बैंक के शाखा प्रबंधक हिमांशु साह ने बताया कि दरअसल नेटवर्क नहीं था. एटीएम में केवल गार्ड बैठा था. गन की सफाई करते समय गार्ड भजन राम से गोली चल गई. जो छत पर जाकर लगी. उन्होंने कहा कि कमरा बंद था और बड़ा हादसा टल गया है. कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.