बागेश्वरः स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय विधायक के सहयोग से जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाते जल्द सीटी स्कैन की सुविधा मिलने जा रही है. भाजपा विधायक चंदन दास (BJP MLA Chandan Das) ने सीटी स्कैन मशीन (ct scan machine) के लिए विधायक निधि से धन देने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को दे दिया है. हालांकि महानिदेशालय ने विधायक को पत्र लिखकर स्वयं ही सीटी स्कैन मशीन लगाने की बात कही है.
![https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_30062021210117_3006f_1625067077_440.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_30062021210117_3006f_1625067077_440.jpg)
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस में ट्रांसफर के साथ प्रमोशन का तोहफा, नैनीताल के नए सीओ बने संदीप नेगी
वहीं बुधवार को जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए शासन की तरफ से 5 करोड़ धनराशि स्वीकृत कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत स्वीकृत पत्र भी जारी किया है.