बागेश्वरः भयेड़ी गांव का एक युवक बीते साल अक्टूबर महीने से लापता चल रहा है. जिसका अभीतक कोई सुराग नहीं लग सका है. जिस पर परिजन काफी परेशान हैं. इसी कड़ी में लापता युवक के पिता जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपर जिलाधिकारी राहुल गोयल को रोते हुए आपबीती सुनाई और लापता बेटे की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाई.
ग्रामीण गंगा दत्त जोशी ने बताया कि उनका बेटा रोहित जोशी शीतलाखेत में स्थित एक होटल में कुक का काम करता था. अक्टूबर 2019 में वो अपना वेतन लेकर रुद्रपुर चला गया था. जहां पर वो अटरिया मोड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में काम कर रहा था, लेकिन कुछ दिन बाद ही वह अपने स्कूल के प्रमाण पत्र दुकान में छोड़कर और दुकानदार से 500 रुपये लेकर कहीं चला गया. जिसका अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ेंः गर्भवती महिला के परिजनों ने दून अस्तपाल में डॉक्टरों के साथ की हाथापाई
गंगा दत्त जोशी ने कहा कि वो बागेश्वर कोतवाली में अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने गए, लेकिन पुलिस रुद्रपुर कोतवाली का मामला बताकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. वो काफी गरीब किसान हैं और किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. अब अपने बेटे की तलाश की मांग को लेकर जिला कार्यालय पहुंचे हैं. उधर, मामले पर अपर जिलाधिकारी राहुल गोयल ने युवक की खोजबीन के लिए रुद्रपुर पुलिस और बागेश्वर एसपी से बात करने का आश्वासन दिया है.