बागेश्वर: जिले में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग दहशत में हैं. आज यानि सोमवार दोपहर में तकरीबन 3 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गयी. भूकंप के आते ही लोग घरों से बाहर निकले, वहीं बीते शनिवार को भी जिले में भूकंप के झटके महशूस किये गए.
बागेश्वर जिला आपदा की दृष्टि से जोन पांच में आता है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार आज यानि सोमवार को दोपहर तकरीबन 3 बजकर 19 मिनट पर जिले में भूकंप के झटके महशूस किये गए. इस दौरान भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिला रहा.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई फसल की कटाई
उन्होंने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गयी. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 5 किमी गहराई पर था. उन्होंने बताया कि सभी तहसीलों से जानकारी ली जा रही है, अभी तक कहीं से भी नुकसान की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: एसपी की पहल पर महिला आरक्षी बना रहीं मास्क, जरुरतमंदों को किए जाएंगे वितरित
जिले में आ रहे लगातार भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल हैं. आपदा की दृष्टि से जोन पांच में आने की वजह से भूकंप के तेज झटकों से होने वाले नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि सतर्क रह कर नुकसान को जरूर कम किया जा सकता है.