बागेश्वर: प्रशासन ने जिले में पर्यटन स्थलों को विकसित करने और सैलानियों को बेहतर सुविधा देने की कवायद तेज कर दी है. साथ ही बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन जोरशोर से प्रयास कर रहा है. जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बैजनाथ झील में साहसिक खेल व पर्यटन को बढ़ावा देने और झील के सौंदर्यीकरण के लिए 67.53 लाख रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है. उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को प्राथमिकता के अनुसार समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने कहा कि बैजनाथ जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में है. हर वर्ष यहां 25 से 30 हजार लोग दर्शन के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बैजनाथ झील में साहसिक खेल गतिविधियों का संचालन किया जाना है. साहसिक खेलकूदों के संचालन से पर्यटक दर्शन और पूजा के साथ झील में होने वाले खेलों का लुत्फ उठा सकेंगे. वहीं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे.
पढ़ें-भारत का पहला सौर अंतरिक्ष मिशन, ISRO की मदद करेगा उत्तराखंड का ARIES
उन्होंने कहा कि जिले के अन्य पर्यटन स्थलों को भी विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं जिले में आने वाले सैलानियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी कार्य हो रहा है. वहीं ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि स्वीकृत धनराशि से कार्य किया जाना है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा दीवार का कार्य प्रगति पर है. अन्य कार्यों को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.