बागेश्वरः गागरीगोल निवासी दीक्षा रावत का चयन जेईई एडवांस (JEE Advanced) में टॉप फाइव आईआईटी संस्थान के लिए हो गया है. दीक्षा के भाई भी अमेरिका से फेलोशिप पीएचडी कर रहे हैं. वहीं, भाई-बहन की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है.
दरअसल, बागेश्वर जिले के गागरीगोल निवासी यशवंत सिंह रावत की बेटी दीक्षा रावत (Diksha Rawat) का जेईई-एडवांस परीक्षाफल में टॉप फाइव आईआईटी संस्थान के लिए चयन हो गया है. दीक्षा ने सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ से इंटरमीडिएट की परीक्षा साल 2020 में 96 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी. अब जेईई मेन्स में सफलता हासिल की. उनके पिता यशवंत रावत सीमा सुरक्षा बल में तैनात रहकर देश सेवा कर रहे हैं. जबकि, माता मुन्नी रावत गृहणी हैं.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर की वरुणा ने हासिल की 38वीं रैंक, शैलजा और उत्कर्ष ने भी मारी बाजी
बता दें कि दीक्षा रावत के बड़े भाई आशुतोष ने साल 2015-16 में मेरिट हासिल कर आईआईटी कानपुर में प्रवेश पाया था. वहीं से बीटेक और एमटेक की डिग्री ली. वर्तमान में कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क (यूएसए) से फेलोशिप पीएचडी (Fellowship PhD) कर रहे हैं. भाई-बहनों की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी.