ETV Bharat / state

अंधाधुंध खनन से बागेश्वर के कालिका मंदिर की नींव में आई दरार, खिसक गई माता की मूर्ति - खनन से मंदिर में दरार

खनन उत्तराखंड को खोखला कर रहा है. अवैध खनन ने और सिरदर्द कर दिया है. बागेश्वर में मशीनों से खड़िया के लिए इतना अंधाधुंध खनन किया गया कि कांडा के प्रसिद्ध कालिका मंदिर की नींव में ही दरार आ गई है. इस दरार के कारण माता की मूर्ति भी अपने स्थान से विचलित हुई है.

Bageshwar Kalika temple
बागेश्वर मंदिर समाचार
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 5:23 PM IST

कालिका मंदिर की नींव में आई दरार

बागेश्वर: कांडा के प्रसिद्ध मां कालिका मंदिर क्षेत्र में मशीनों से हो रहे खड़िया खनन से मंदिर की नींव में दरार आ गई है. इससे मंदिर की मूर्ति करीब दो इंच खिसक गई है. इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ने मंदिर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने जेसीबी मशीनों से खड़िया खनन पर रोक लगा दी है. साथ ही भू-वैज्ञानियों से जांच कराने के आदेश भी दिए हैं.

बता दें कि मान्यता के अनुसार कई वर्षो पहले इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष एक व्यक्ति की अकाल मौत होेने से लोग परेशान थे. तब आदि गुरु शंकराचार्य ने इस मंदिर की स्थापना की थी. उन्होंने स्थानीय लोहारों से लोहे की नौ कढ़ाही बनवाईं. ऊपर एक विशाल शिला रख दी. एक पेड़ की जड़ में मां कालिका की मूर्ति की स्थापना की. तब से यहां काल की आशंका समाप्त हो गई.

वर्ष 1947 में यहां पर विधिवत रूप से मां कालिका का मंदिर बनाया गया और वर्ष 1998 में इसे भव्य रूप दिया गया. अभिलेखों के अनुसार यहां का इतिहास एक हजार वर्ष पुराना है. वहीं जिलाधिकारी के मंदिर पहुंचने पर पुजारी रघुवीर माजिला ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में अवैध खड़िया खनन हो रहा है. इससे मकानों को भी खतरा पैदा हो रहा है. जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा उपाय करने के साथ ही और भू-वैज्ञानिको से जांच कराई जाएगी.

इस मंदिर की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य ने 10वीं शताब्दी में की थी. बाद में आपसी सहयोग से लोगों ने मंदिर बनाया और फिर पर्यटन विभाग ने मंदिर को भव्य स्वरूप दिया. पहले भी यहां खनन का विरोध हुआ था. वहीं लगभग दो वर्ष पूर्व मंदिर की नींव में दरार दिखने पर तहसील प्रशासन को सूचना भी दी गई थी. लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.
ये भी पढ़ें: खड़िया खनन के विरोध में ग्रामीणों का आमरण अनशन, ठेकेदार पर लगाया धमकाने का आरोप

अब मंदिर के पुजारी रघुवीर ने माता की मूर्ति को खिसका देखा और मंदिर का एक हिस्सा झुकने लगा तो वो चिंतित हो गए. उन्होंने मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री को भी पत्र भेजकर ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की अपील की है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर क्षेत्र के पास जेसीबी मशीन से खड़िया खनन पर रोक लगा दी है.

कालिका मंदिर की नींव में आई दरार

बागेश्वर: कांडा के प्रसिद्ध मां कालिका मंदिर क्षेत्र में मशीनों से हो रहे खड़िया खनन से मंदिर की नींव में दरार आ गई है. इससे मंदिर की मूर्ति करीब दो इंच खिसक गई है. इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ने मंदिर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने जेसीबी मशीनों से खड़िया खनन पर रोक लगा दी है. साथ ही भू-वैज्ञानियों से जांच कराने के आदेश भी दिए हैं.

बता दें कि मान्यता के अनुसार कई वर्षो पहले इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष एक व्यक्ति की अकाल मौत होेने से लोग परेशान थे. तब आदि गुरु शंकराचार्य ने इस मंदिर की स्थापना की थी. उन्होंने स्थानीय लोहारों से लोहे की नौ कढ़ाही बनवाईं. ऊपर एक विशाल शिला रख दी. एक पेड़ की जड़ में मां कालिका की मूर्ति की स्थापना की. तब से यहां काल की आशंका समाप्त हो गई.

वर्ष 1947 में यहां पर विधिवत रूप से मां कालिका का मंदिर बनाया गया और वर्ष 1998 में इसे भव्य रूप दिया गया. अभिलेखों के अनुसार यहां का इतिहास एक हजार वर्ष पुराना है. वहीं जिलाधिकारी के मंदिर पहुंचने पर पुजारी रघुवीर माजिला ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में अवैध खड़िया खनन हो रहा है. इससे मकानों को भी खतरा पैदा हो रहा है. जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा उपाय करने के साथ ही और भू-वैज्ञानिको से जांच कराई जाएगी.

इस मंदिर की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य ने 10वीं शताब्दी में की थी. बाद में आपसी सहयोग से लोगों ने मंदिर बनाया और फिर पर्यटन विभाग ने मंदिर को भव्य स्वरूप दिया. पहले भी यहां खनन का विरोध हुआ था. वहीं लगभग दो वर्ष पूर्व मंदिर की नींव में दरार दिखने पर तहसील प्रशासन को सूचना भी दी गई थी. लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.
ये भी पढ़ें: खड़िया खनन के विरोध में ग्रामीणों का आमरण अनशन, ठेकेदार पर लगाया धमकाने का आरोप

अब मंदिर के पुजारी रघुवीर ने माता की मूर्ति को खिसका देखा और मंदिर का एक हिस्सा झुकने लगा तो वो चिंतित हो गए. उन्होंने मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री को भी पत्र भेजकर ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की अपील की है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर क्षेत्र के पास जेसीबी मशीन से खड़िया खनन पर रोक लगा दी है.

Last Updated : Apr 12, 2023, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.