बागेश्वर: प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए बागेश्वर में अन्य जिलों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में प्रतिदिन 100 से ज्यादा बाहरी लोग आ रहे हैं.
बाहरी जिलों और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की RT-PCR जांच की जा रही है. जिन लोगों को सैंपल लिया जा चुका है, उनकी रिपोर्ट आने तक उन्हें एहतियात बरतने की हिदायत दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक 26 मार्च को विभिन्न जिलों से 127 और अन्य प्रदेशों से 21 लोग, 27 मार्च को विभिन्न जिलों से 118 और अन्य राज्यों से 19 लोग का आना हुआ है. उधर 28 मार्च को विभिन्न जिलों से 43 और अन्य राज्यों से 45 लोग, 29 मार्च को होली अवकाश के कारण स्टेजिंग एरिया बंद रहा. इस दिन आवाजाही बंद होने की वजह से बाहरी क्षेत्रों के कोई भी जिले में नहीं आ सका.
ये भी पढ़ें: कुंभ: निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ने किया नगर भ्रमण
वहीं, 30 मार्च को विभिन जिलों से 120 और अन्य राज्यों से 15 लोग, 31 मार्च को विभिन्न जिलों से 21 लोग और अन्य राज्य से 1 व्यक्ति बागेश्वर पहुंचे हैं. उधर 1 अप्रैल को विभिन्न जिले से 20 और अन्य राज्यों से 113 लोग बागेश्वर पहुंचे हैं.वहीं आज विभिन्न जिलों से अभी तक 266 और अन्य राज्यों 30 लोग स्टेजिंग एरिया बागेश्वर पहुंचे हैं. अभी तक कुल विभिन्न जिलों से 808 और अन्य राज्यों से 151 लोग बागेश्वर पहुंचे हैं.