बागेश्वर: शहर में लंबे समय से वाहन पार्किंग की मांग हो रही है. पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नगर पालिका ने एक निजी जमीन स्वामी से चौपहिया व दोपहिया वाहनों के लिए प्राइवेट पार्किंग निर्माण के लिए अनुबंध किया था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पार्किंग स्थल पर निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया. जिसको लेकर अब नगर पालिका ने सख्त रुख अपना लिया है.
पढ़ें- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फुनकू दास के बलिदान को किया याद, प्रीतम सिंह ने प्रतिमा का अनावरण
बागेश्वर शहर में गाड़ियों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. संकरी सड़कों पर गाड़ियां खड़ी करने को लोग मजबूर हैं. जिस कारण वहां जाम लगा रहता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने एक निजी भूमि स्वामी से पार्किंग निर्माण को लेकर अनुबंध किया था. 6 माह में पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पार्किग के नाम पर एक पत्थर भी नहीं लगा है.
पढ़ें- किन्नर मारपीट मामला: रजनी रावत गुट को मिली राहत, शिकायतकर्ता ने वापस लिया मुकदमा
वहीं नगर पालिका के अधिशासी अभियंता का कहना है कि अनुबंध की शर्तों के विपरीत जा कर निर्माण कार्य में देरी की जा रही है. जमीन स्वामी ने जिस स्थान पर पार्किंग निर्माण के लिए भूमि का कटान किया है. वहां पर बारिश के चलते भूकटाव हो रहा है. जिसका असर 7 घरों पर पड़ा है, वो खतरे की जद में है जो कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. इस बारे में अनुबंधकर्ता को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है. जल्द से जल्द निर्माण कार्य नहीं होने और किसी भी तरह की हानि होने पर पूर्ण जिम्मेदारी अनुबंध करता की होगी.