ETV Bharat / state

बागेश्वर: पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुआ सड़क का निर्माण - कमेड़ीदेवी-स्यांकोट मोटर मार्ग

सेरी गांव के ग्रामीण प्रस्वावित सड़क मार्ग का विरोध कर रहे थे, जिसके बाद मामला डीएम के पास पहुंचा. डीएम के आदेश पर पुलिस की मौजूदी में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुई.

construction-of-road
सड़क का निर्माण
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:44 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 12:26 PM IST

बागेश्वर: विरोध के बाद आखिरकार रंगथरा-मजगांव-चौनाला मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पुलिस की मौजूदगी में शुरू हो गया है. इससे पहले सेरी गांव के ग्रामीणों ने मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दिया था, जबकि मजगांव के लोग न्यायालय का हवाला देते रहे और निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर अवमानना की कार्रवाई की धमकी भी देते रहे. जिसके बाद पूरा मामला डीएम तक पहुंचा. डीएम ने निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश के बाद लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारी पुलिस बल के साथ निर्माण स्थल पहुंचे और सड़क कटान का कार्य शुरू किया. इस दौरान ग्रामीण भी वहां पहुंचे लेकिन उन्होंने कोई विरोध नहीं किया गया.

सड़क का निर्माण

कमेड़ीदेवी-स्यांकोट मोटर मार्ग के एक बैंड से रंगथरा-मजगांव-चौनाला की दो किलोमीटर सड़क स्वीकृत है. स्वीकृती के बाद से ही सड़क को लेकर विवाद चल रहा है. सेरी गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया था. उनका कहना है कि विभाग ने पूर्व में जहां सर्वे किया था, वहीं से सड़क निर्माण करें. सड़क के लिए वह अपने बांज के जंगल में आरी नहीं लगने देंगे. वहीं मजगांव के लोगों का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश का पालन विभाग को हर हाल में करना होगा. अगर विभाग ने सड़क नहीं बनाई तो उसे अवमानना नोटिस भेजा जाएगा. इसी विवाद के चलते बीती 22 जनवरी और पांच फरवरी को लोनिवि को निर्माण कार्य का काम सेरी के ग्रामीणों ने नहीं करने दिया. मामला जिलाधिकारी के पास पहुंचा. डीएम ने निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश लोनिवि कपकोट को दिए.

डीएम के आदेश पर सोमवार को लोनिवि के अधिकारी पुलिस बल के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर सेरी गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन इस बार ग्रामीणों ने कोई विरोध नहीं किया.

पढ़ें: शिवरात्रि के शाही स्नान की सभी तैयारियां पूरी, अगर आना है धर्मनगरी को जान लें गाइडलाइन

लोनिवि कपकोट के जेई ने बताया कि विभाग ने सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है. सेरी के ग्रामीणों का विरोध असंवैधानिक था. पुलिस की देखरेख में निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान कोई भी ग्रामीण विरोध करने नहीं पहुंचा है.

बागेश्वर: विरोध के बाद आखिरकार रंगथरा-मजगांव-चौनाला मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पुलिस की मौजूदगी में शुरू हो गया है. इससे पहले सेरी गांव के ग्रामीणों ने मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दिया था, जबकि मजगांव के लोग न्यायालय का हवाला देते रहे और निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर अवमानना की कार्रवाई की धमकी भी देते रहे. जिसके बाद पूरा मामला डीएम तक पहुंचा. डीएम ने निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश के बाद लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारी पुलिस बल के साथ निर्माण स्थल पहुंचे और सड़क कटान का कार्य शुरू किया. इस दौरान ग्रामीण भी वहां पहुंचे लेकिन उन्होंने कोई विरोध नहीं किया गया.

सड़क का निर्माण

कमेड़ीदेवी-स्यांकोट मोटर मार्ग के एक बैंड से रंगथरा-मजगांव-चौनाला की दो किलोमीटर सड़क स्वीकृत है. स्वीकृती के बाद से ही सड़क को लेकर विवाद चल रहा है. सेरी गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया था. उनका कहना है कि विभाग ने पूर्व में जहां सर्वे किया था, वहीं से सड़क निर्माण करें. सड़क के लिए वह अपने बांज के जंगल में आरी नहीं लगने देंगे. वहीं मजगांव के लोगों का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश का पालन विभाग को हर हाल में करना होगा. अगर विभाग ने सड़क नहीं बनाई तो उसे अवमानना नोटिस भेजा जाएगा. इसी विवाद के चलते बीती 22 जनवरी और पांच फरवरी को लोनिवि को निर्माण कार्य का काम सेरी के ग्रामीणों ने नहीं करने दिया. मामला जिलाधिकारी के पास पहुंचा. डीएम ने निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश लोनिवि कपकोट को दिए.

डीएम के आदेश पर सोमवार को लोनिवि के अधिकारी पुलिस बल के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर सेरी गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन इस बार ग्रामीणों ने कोई विरोध नहीं किया.

पढ़ें: शिवरात्रि के शाही स्नान की सभी तैयारियां पूरी, अगर आना है धर्मनगरी को जान लें गाइडलाइन

लोनिवि कपकोट के जेई ने बताया कि विभाग ने सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है. सेरी के ग्रामीणों का विरोध असंवैधानिक था. पुलिस की देखरेख में निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान कोई भी ग्रामीण विरोध करने नहीं पहुंचा है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.