बागेश्वर: लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए कांग्रेस नवरात्रि में हवन करेगी. कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बागेश्वर चंडिका मंदिर में नवरात्रि के मौके पर लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर हवन-यज्ञ करेगी. साथ ही तीनों कृषि कानूनों का विरोध सड़क से सदन तक विरोध करेगी.
भैसोड़ा ने कहा देश का किसान एक साल से आंदोलन कर रहा है. लेकिन सरकार आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है. लखमीपुर की घटना के बाद यह सच साबित हो गया. सहकारिता प्रकोष्ठ पूरे राज्य में टीम खड़ी करेगा. जिसके माध्यम से किसानों को समर्थन और उनके आंदोलन को एक नई ऊर्जा प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी मामले में राजनीति कर रहा विपक्ष, चुनावों पर नहीं पड़ेगा कोई असर : गौतम
उन्होंने कहा सरकार भूमि जमीदारी अधिनियम 1950, विकट बंदोबस्ती और भूमि सुधार अधिनियम को तीन नए कानून खत्म करने जा रही है. जिससे इन कानूनों का कोई औचित्य नहीं रहेगा. कुछ लोगों के हाथों में भूमि होगी और किसान नौकर होगा.
उन्होंने कहा कि किसानों का दमन कतई सहन नहीं किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा ने वीरेंद्र नगरकोटी को प्रदेश उपाध्यक्ष और हरीश धपोला को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया. उन्होंने कहा तीन कृषि कानून वापस होने तक जंग जारी रहेगी.