बागेश्वर: महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कॉफी विद डीएम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉफी विद डीएम जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग के तत्वावधान में हुआ. कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेंद्र प्रसाद बिष्ट और एआरटीओ कृष्ण चंद पलाडिया ने किया.
कार्यक्रम में बालिकाओं ने अधिकारियों से रोचक जानकारी प्राप्त की. छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में करियर निर्माण को लेकर सवाल पूछे. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने बालिकाओं के सवालों का सरलता और सहजता से जवाब दिया. डीएम विनीत कुमार कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में जागरूकता लाना है. उन्होंने यह भी कहा कि सिविल सर्विस के लिए कोचिंग जरूरी नहीं है. इसके लिए इंटरनेट के माध्यम से भी पूरी तैयारी की जा सकती है. इस दौरान उन्होंने शिक्षा ऋण और करियर काउंसलिंग के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी.
यह भी पढ़ें-सायरा ने अपने साथ लाखों मुस्लिम महिलाओं को दिलाया इंसाफ, तीन तलाक के खिलाफ लड़ी जंग
वहीं एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा की आईपीएस में बालिकाओं के लिए बहुत अधिक संभावनाएं हैं. कड़ी मेहनत और लगन से छात्राएं आईपीएस बन सकती हैं. इस क्षेत्र में जाने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत होना बहुत आवश्यक है. सीडीओ डीडी पंत ने बालिकाओं और महिलाओं के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में छात्राओं ने अधिकारियों के साथ जमकर सेल्फी भी ली.