बागेश्वर: कपकोट तहसील क्षेत्र में बड़ेत के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है. आनंद सिंह (50) अपनी कार से बड़ेत गांव जा रहा था. तभी बीच रास्ते में आनंद का नियंत्रण खो गया और तेज रफ्तार कार गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आनंद को खाई के बाहर निकाला. इस हादसे में आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पढ़ें- 15 दिन से अंधेरे में है ये गांव, शाम होते ही घर में कैद हो जाते हैं ग्रामीण
जिसके बाद घायल को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. तहसीलदार विनोद वर्मा ने बताया की घायल की स्थिति नाजुक है. इसलिए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.