ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम - जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन

बागेश्वर में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा बागेश्वर जिले में शीघ्र खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है.

Khel Mahakumbh in Bageshwar
चंदन राम दास ने खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 7:51 PM IST

बागेश्वर: युवा कल्याण विभाग (Youth Welfare Department) द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ (Khel Mahakumbh begins) कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) ने किया. बागेश्वर डिग्री कॉलेज (Bageshwar Degree College) में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन (Organizing District Level Sports Mahakumbh) किया गया. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने दौड़, मुक्केबाजी के साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखाया.

बता दें कि आज कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने पिछले साल के चैंपियन को मशाल सौंपकर बागेश्वर में खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने खेल पुरस्कारों के साथ दी जाने वाली धनराशि को भी बढ़ाया है. खेल महाकुंभ में 100 मीटर दौड़ में जगदीश आर्य, कमल जोशी और पवन बड़सीला, 800 मीटर दौड़ में भूपेंद्र टाकुली, राहुल सिंह और हिमाशु कुमार, ऊंची कूद में जय खेतवाल, रितेश लाल और रमेश जोशी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.

खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ
ये भी पढ़ें: अगलाड़घाटी खेल एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में पहुंचे धामी, बोले- कैम्पटी को बनाया जाएगा नगर पंचायत

वहीं, 100 मीटर बालिका वर्ग में कोमल गड़ियां, निशा भरड़ा और पूनम बिष्ट, चक्का फेक में अंजली टाकुली, बबीता आर्य और हेमा आर्य, गोला फेंक में कृतिका बोरा, लछीमा और बबली, 800 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में निर्मला परिहार, मीना कोरंगा और निशा नेगी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.

इस मौके पर चंदन राम दास ने कहा कि बागेश्वर जिले में शीघ्र खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर किया जाएगा. जिसका लाभ आने वाले समय में खिलाड़ियों को मिल सकेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है.

बागेश्वर: युवा कल्याण विभाग (Youth Welfare Department) द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ (Khel Mahakumbh begins) कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) ने किया. बागेश्वर डिग्री कॉलेज (Bageshwar Degree College) में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन (Organizing District Level Sports Mahakumbh) किया गया. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने दौड़, मुक्केबाजी के साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखाया.

बता दें कि आज कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने पिछले साल के चैंपियन को मशाल सौंपकर बागेश्वर में खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने खेल पुरस्कारों के साथ दी जाने वाली धनराशि को भी बढ़ाया है. खेल महाकुंभ में 100 मीटर दौड़ में जगदीश आर्य, कमल जोशी और पवन बड़सीला, 800 मीटर दौड़ में भूपेंद्र टाकुली, राहुल सिंह और हिमाशु कुमार, ऊंची कूद में जय खेतवाल, रितेश लाल और रमेश जोशी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.

खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ
ये भी पढ़ें: अगलाड़घाटी खेल एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में पहुंचे धामी, बोले- कैम्पटी को बनाया जाएगा नगर पंचायत

वहीं, 100 मीटर बालिका वर्ग में कोमल गड़ियां, निशा भरड़ा और पूनम बिष्ट, चक्का फेक में अंजली टाकुली, बबीता आर्य और हेमा आर्य, गोला फेंक में कृतिका बोरा, लछीमा और बबली, 800 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में निर्मला परिहार, मीना कोरंगा और निशा नेगी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.

इस मौके पर चंदन राम दास ने कहा कि बागेश्वर जिले में शीघ्र खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर किया जाएगा. जिसका लाभ आने वाले समय में खिलाड़ियों को मिल सकेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है.

Last Updated : Nov 22, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.