बागेश्वर: प्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल पहली बार बागेश्वर पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पेयजल मंत्री बिशन सिंह ने जिले की पेयजल व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि इस बार कम बारिश होने के कारण प्रदेशभर में पेयजल संकट बना हुआ है. प्राकृतिक स्रोतों का जलस्तर काफी कम हो गया है. फिलहाल पेयजल समस्या को दूर करने के लिए जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों क्षेत्रों में पानी मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. हर घर तक पाइप लाइन पहुंच गई है. दूसरे चरण में स्रोत से टैंक तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा. टैंक में पनी आने के बाद हर घर को पानी मिल जाएगा
ये भी पढ़ें: सल्ट उपचुनाव: मंत्री यशपाल आर्य का बड़ा दावा, कहा- अनुसूचित जाति समाज BJP के साथ
वहीं, पेयजल मंत्री चुफाल ने जनता की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों से लोगों की समस्याओं का निदान जल्द कराने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी लोगों की समस्याओं को अनसुनी करते हैं तो लोग सीधे उनसे संपर्क करें. उनकी समस्याओं का समाधान हर हाल में कराया जाएगा. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.