बागेश्वर: कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र में बीएसएनएल के 50 से ज्यादा टॉवर बंद हो गये हैं. बीएसएनएल ने लंबे समय से विद्युत विभाग को बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है, जिस कारण टॉवरों को मिलने वाली बिजली सप्लाई काट दी गई है. टॉवर बंद होने से दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों का मोबाइल संपर्क ठप पड़ गया है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार भी लगई है.
पढ़ें:बहला-फुसलाकर करवाई नाबालिग की कोर्ट मैरिज, 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज
बता दें कि बीएसएनएल पर विद्युत विभाग के करोड़ों रुपये का बकाया है. जिस कारण विद्युत विभाग ने कुमाऊं के बागेश्वर जिले समेत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत में बीएसएनएल के 50 टॉवरों की विद्युत सप्लाई बंद कर दी है.
वहीं, करीब एक लाख से अधिक मोबाइल उपभोक्ता सिर्फ बीएसएनएल की सेवा ले रहे हैं, लेकिन इस बीच टॉवरों की बिजली कटने और अन्य तकनीकी खराबी के कारण हर रोज लोग परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली का बिल विभाग की लापरवाही से जमा नहीं हो रहा है और परेशानी उन्हें उठानी पड़ रही है. साथ ही ग्रामीणों ने विभाग से समय पर टॉवर चालू करने की मांग की है.
वहीं, जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के टॉवरों की बिजली सप्लाई काटे जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने जल्द ही विद्युत विभाग को टॉवरों को सप्लाई और बीएसएनएल विभाग को बिलों का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.